नई दिल्ली। अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के बुधवार देर रात को ब्याज दरों पर फैसले आने से पहले दुनियाभर के बाजारों के साथ-साथ भारतीय शेयर बाजार पर भी दबाव गहरा गया। इसी दबाव के बीच BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 26 अंक गिरकर 29895 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 2 अंक गिरकर 9312 पर बंद हुआ है। बुधवार के कारोबार में बैंकिंग, FMCG, फार्मा मेटल औैर मीडिया इंडेक्स 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए है।यह भी पढ़े: #Bahubali Return: ये हैं शेयर बाजार के बाहुबली, जो इस स्ट्रैटेजी से बनाते है करोड़ों रुपए
निफ्टी में आ सकती है 500 अंक की गिरावट
इंडिया इंफोलाइन के एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, संजीव भसीन ने एक बिजनेस चैनल को बताया कि मौजूदा स्तरों से बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है। मई महीने में निफ्टी में 400-500 अंकों की गिरावट देखने को मिल सकती है। लिहाजा, अभी अपने पास नकदी जमा कर रखें और मिडकैप शेयरों के पीछे ज्यादा भागने की जरूरत नहीं है। हालांकि संजीव भसीन का मानना है कि ऐसा नहीं है कि मिडकैप शेयरों में मौके नहीं हैं, लेकिन ये मौके चुनिंदा शेयरों में ही नजर आ रहे हैं।यह भी पढ़े: अगले 6 हफ्ते में ये 9 कंपनियां शेयर बाजार से जुटाएंगी 15 हजार करोड़ रुपए, आप भी उठा सकते हैं फायदा
अब क्या करें निवेशक
संजीव भसीन के मुताबिक बाजार के थोड़ा विपरीत रहकर अगर जोखिम के साथ निवेश करने का इरादा है तो फिर डॉ रेड्डीज, ल्यूपिन, सन फार्मा, टीसीएस और कोल इंडिया जैसे शेयरों में पैसे लगा सकते हैं। मौजूदा स्तरों पर इन शेयरों में जोखिम के साथ निवेश करने पर आगे अच्छे रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है। साथ ही पीएसयू बैंक, मेटल और रियल एस्टेट सेक्टर पर भी भरोसा किया जा सकता है।#Bahubali2: इन छोटे शेयरों में हैं बाहुबली बनने का दम, सालभर में दे सकते हैं 100 फीसदी तक का रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया इन शेयरों का लक्ष्य
मैरिको
सिटी ने मैरिको पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 310 रुपए प्रति शेयर का तय किया है। मॉर्गन स्टैनली ने मैरिको पर अंडरवेट रेटिंग देते हुए लक्ष्य 235 से बढ़ाकर 250 रुपए का तय किया है।
कमिंस
गोल्डमैन सैक्स ने कमिंस पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1130 रुपए प्रति शेयर का तय किया है। मॉर्गन स्टैनली ने कमिंस पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1192 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।
इंफोसिस
मॉर्गन स्टैनली ने इंफोसिस पर इक्वलवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1000 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।
आयनॉक्स लीजर
एमके ने आयनॉक्स लीजर पर होल्ड रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 300 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।