Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 40 अंक और निफ्टी 9 अंक बढ़कर बंद, इन 5 मिडकैप शेयरों आया 8% तक का उछाल

भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 40 अंक और निफ्टी 9 अंक बढ़कर बंद, इन 5 मिडकैप शेयरों आया 8% तक का उछाल

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 40 अंक बढ़कर 28330 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 9 अंक बढ़कर 8778 पर बंद हुआ है।

Ankit Tyagi
Updated on: February 09, 2017 15:49 IST
भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 40 अंक और निफ्टी 9 अंक बढ़कर बंद, इन 5 मिडकैप शेयरों आया 8% तक का उछाल- India TV Paisa
भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 40 अंक और निफ्टी 9 अंक बढ़कर बंद, इन 5 मिडकैप शेयरों आया 8% तक का उछाल

नई दिल्ली। गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बाद मिलेजुले बंद हुए। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स  40 अंक बढ़कर 28330 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 9 अंक बढ़कर 8778 पर बंद हुआ है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लगातार चौथे दिन खरीदारी का रुझान जारी रहा।

यह भी पढ़े: Price Hike Soon: मार्च में 10-15 रुपए तक महंगी हो सकती है चाय, केन्या के सूखे का असर

इन मिडकैप शेयरों में आया जोरदार उछाल

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लगातार चौथे दिन तेजी का रुझान देखने को मिला है।
  • आज की तेजी में मन्नापुरम फाइनेंस 8 फीसदी, जस्ट डायल 6 फीसदी, वेल्सपन कॉर्प 5 फीसदी, GMDC 4 फीसदी और KEC इंटरनेशनल 4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

निफ्टी के लिए ये हैं अहम स्तर

  • प्रकाश गाबा डॉट कॉम के प्रकाश गाबा का कहना है कि निफ्टी में 8820 के उपरी स्तर पर रजिस्टेंस बना हुआ हैं। लेकिन निचले स्तर से सपोर्ट भी बना हुआ है बावजूद उसके निफ्टी में तेजी बरकरार रहने की संभावनाएं बनी हुई हैं।

यह भी पढ़े: बजट के बाद सिर्फ 4 सत्र में इन शेयरों ने दिया 40% का बड़ा रिटर्न, आपके पास भी है मौका

बाजार में अब आगे क्या

प्रभुदास लीलाधर के ज्वाइंट एमडी, दिलीप भट्ट ने एक बिजनेस चैनल को दिए इंटरव्यु में कहा कि आगे भी बाजार में तेजी बरकरार रहेगी। जिस तरह से घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से खरीदारी हो रही है उससे बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला है। हालांकि, एफआईआई अभी भी पूरी तरह से घरेलू बाजार में खुलकर पैसे नहीं लगा रहे हैं जो बाजार के लिए थोड़ी चिंता की बात है।

यह भी पढ़े: सरकार ने ITC में 2 फीसदी हिस्सा बेचकर करीब 6700 करोड़ रुपए जुटाए, शेयर 1 फीसदी उछला

अब क्या करें निवेशक

  • दिलीप भट्ट के मुताबिक मिडकैप शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
  • रिटेल सेक्टर में अच्छी खासी तेजी आने की उम्मीद है।
  • रिटेल सेक्टर में फ्यूचर एंटरप्राइजेज और सीईएससी में निवेश किया जा सकता है।
  • डी मार्ट के आईपीओ के बाद रिटेल सेक्टर की री-रेटिंग संभव है।
  • साथ ही, इंफ्रा सेक्टर पर भी भरोसा किया जा सकता है।
  • अगले 12-18 महीनों की अवधि में इंफ्रा सेक्टर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

यह भी पढ़े: #Budget2017: बजट के बाद अब इन शेयरों में बनेगा पैसा, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement