नई दिल्ली: यस बैंक के सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा कि बैंक में नकदी की कोई समस्या नहीं है। उनके मुताबिक रिजर्व बैंक की रोक हटने के साथ ही बैंक का कामकाज पूरी तरह से सामान्य हो जाएगा।
प्रशांत कुमार ने कहा यस बैंक में नकदी को लेकर कोई चिंता नहीं है। उनके मुताबिक पिछले कुछ दिनों में ग्राहकों का भरोसा लौटा है। पिछले तीन दिन में यस बैंक में निकासी से ज्यादा पैसा जमा हुआ है। वहीं रोक लगने के दौरान बैंक के केवल एक तिहाई ग्राहकों ने ही अपनी निकासी सीमा यानि 50,000 रुपये की निकासी की है।
वहीं भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा एसबीआई 3 साल के लॉक इन पीरियड से पहले यस बैंक में खरीदी गई हिस्सेदारी से एक भी शेयर नहीं बेचेगी। वहीं दूसरे दौर के पूंजी समर्थन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत करेगा।