Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में हुई 66,619 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, TCS और RIL को सबसे अधिक फायदा

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में हुई 66,619 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, TCS और RIL को सबसे अधिक फायदा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 9 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 66,619.4 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं।

Edited by: Manish Mishra
Updated : January 14, 2018 13:53 IST
Market Cap Sensex Companies
Market Cap Sensex Companies

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 9 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 66,619.4 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं। भारतीय स्टेट बैंक को छोड़कर अन्य 9 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ। सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्‍तान यूनिलीवर और इंफोसिस सहित 9 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 16,931.88 करोड़ रुपए बढ़कर 5,30,812.81 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 15,042.08 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 5,99,624.45 करोड़ रुपये रहा।

वहीं इंफोसिस के मार्केट कैप में 14,479.59 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 2,35,517.15 करोड़ रुपए रहा। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 5,639.5 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,81,375.80 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

आईटीसी का मार्केट कैप 5,607.61 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,26,094.72 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 3,509.45 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,97,117.97 करोड़ रुपए रहा। ओएनजीसी के बाजार पूंजीकरण में 3,272.47 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 2,56,985.53 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 1,346.86 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 4,83,226.41 करोड़ रुपए और मारुति सुजुकी का बाजार मूल्यांकन 792.96 करोड़ रुपए बढ़कर 2,85,776.80 करोड़ रुपये रहा।

इस रुख के उलट सप्ताह के दौरान एसबीआई को 3,798.11 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 2,60,515.38 करोड़ रुपए रह गया।

बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 438.54 अंक या 1.28 प्रतिशत के लाभ में रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 122.40 अंक या 1.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई।

शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, एचडीएफसी, एसबीआई, ओएनजीसी और इंफोसिस का स्थान रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement