नई दिल्ली। सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 62,156.32 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) तथा HDFC बैंक रहे। सप्ताह के दौरान सिर्फ ITC तथा HDFC के मार्केट कैप में गिरावट आई। इस दौरान RIL के अलावा TCS, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति सुजुकी इंडिया, SBI, ONGC तथा इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण बढ़ा।
यह भी पढ़ें : बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टोरकरेंसी लॉन्च करने की तैयारी में है RBI, इसे दिया जा सकता है लक्ष्मी का नाम
समीक्षाधीन अवधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 17,074.13 करोड़ रुपए बढ़कर 5,48,583.78 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 15,707.78 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 4,77,260.83 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 8,387.35 करोड़ रुपए बढ़कर 2,69,585.71 करोड़ रुपए रहा।
ONGC के मार्केट कैप में 6,416.62 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 2,14,186.70 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 5,561.54 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,08,702.54 करोड़ रुपए रहा। सप्ताह के दौरान TCS की बाजार हैसियत 5,436.58 करोड़ रुपए बढ़कर 4,78,294.33 करोड़ रुपए तथा मारुति का 3,486 करोड़ रुपए बढ़कर 2,44,328.39 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। SBI के बाजार मूल्यांकन में 86.32 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और यह 2,34,834.93 करोड़ रुपए रहा।
यह भी पढ़ें : SBI खाते में लिमिट से कम बैलेंस रखना पड़ेगा महंगा, 27 करोड़ खाते MAB के दायरे में, बैंक वसूल चुका है 235 करोड़
वहीं दूसरी ओर ITC का मार्केट कैप 3,775.89 करोड़ रुपए घटकर 3,28,076.55 करोड़ रुपए तथा HDFC का 1,179.14 करोड़ रुपए घटकर 2,82,173.93 करोड़ रुपए रहा।
टॉप 10 की सूची में RIL पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: TCS, एचडीएफसी बैंक, ITC, HDFC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, SBI, ONGC तथा इन्फोसिस का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में 585.09 अंक या 1.84 प्रतिशत का इजाफा हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 150.60 अंक या 1.51 प्रतिशत के लाभ में रहा।