नई दिल्ली। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) योजना का 7वां चरण 27 फरवरी (सोमवार) से शुरू होगा। इसके तहत लोग 500 ग्राम तक सोने की कीमत का सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीद सकेंगे। चालू वित्त वर्ष का यह अंतिम पेशकश होगी। सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के साथ विचार-विमर्श करके सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स 2016-17-सीरीज 4 शुरू करने की घोषणा की है। सरकार ने देश में सोने के आयात घटाने और चालू खाता घाटा पर काबू पाने के लिए अक्टूबर 2015 में इस स्कीम की घोषणा की थी।
27 फरवरी से 3 मार्च तक कर सकेंगे निवेश
- बॉन्ड खरीदने के लिए आपको 27 फरवरी से 3 मार्च के बीच आवेदन करना होगा
- बॉन्ड को 17 मार्च को आबंटित किया जाएगा।
- बॉन्ड की बिक्री बैंक्स, स्टॉक होल्डिंग कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के जरिए की जाएगी।
- इसके अलावा आप मंजूरशुदा डाकघर और स्टॉक एक्सचेंजों के जरिए भी खरीद सकते हैं।
ऐसे तय होगी बॉन्ड की कीमत
- बॉन्ड की कीमत रुपए में तय की जाएगी।
- भारत बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड द्वारा दी गई कीमत पर होगी तय
- सोमवार से शुक्रवार की औसत कीमत से 50 रुपए प्रति ग्राम कम होगा बॉन्ड का दाम
गोल्ड बॉन्च खरीदने की सीमा
- गोल्ड बॉन्ड में 8 साल के लिए निवेश करना जरूरी है।
- कम से कम 5 साल के लिए बना रहना होगा।
- कम से कम 1 ग्राम सोने और अधिकतम 500 ग्राम सोने के लिए बॉन्ड खरीदे जा सकते हैं।
- बॉन्ड खरीद के लिए पेमेंट अगर कैश से करनी है तो अधिकतम 20,000 रुपए कैश दे सकते हैं।
- इससे ऊपर की पेमेंट चेक या नेट बैंकिंग के जरिए करनी होगी।
- गोल्ड बॉन्ड पर सरकार सालाना 2.5 फीसदी का ब्याज देती है।
- सोने की कीमतों में जो भी उतार-चढ़ाव होता है वह भी निवेश पर मिलता है।
नोट: दिल्ली में आज सोना 29,850 रुपए प्रति ग्राम पर बंद हुआ है। अगर इस कीमत को औसत मान लें तो स्कीम के तहत आप सिर्फ 2935 रुपए में एक ग्राम सोने का बॉन्ड खरीद सकेंगे।