नई दिल्ली। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स की टॉप दस में से सात कंपनियों के मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) में 44,928 करोड़ रुपए की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) रहा। इस दौरान सैंसेक्स करीब दो प्रतिशत टूटा। सप्ताह के दौरान जहां एसबीआई, ओएनजीसी, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, कोल इंडिया और आईटीसी का मार्केट कैप 44,927.73 करोड़ रुपए घटा। वहीं दूसरी ओर टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 3,257.36 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।
इन कंपनियों का घटा मार्केट कैप
- सबसे अधिक नुकसान में एसबीआई रहा। एसबीआई का मार्केट कैप 12,032.91 करोड़ रुपए घटकर 1,93,487.22 करोड़ रुपए पर आ गया।
- ओएनजीसी का मार्केट कैप 11,288.79 करोड़ रुपए घटकर 2,47,557.66 करोड़ रुपए रह गया।
- एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 7,155.85 करोड़ रुपए घटकर 1,94,181.92 करोड़ रुपए रह गया।
- हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 5,704.93 करोड़ रुपए के नुकसान से 1,71,183.31 करोड़ रुपए रहा।
- इंफोसिस का 3,421.97 करोड़ रुपए के नुकसान से 2,27,236.74 करोड़ रुपए पर आ गया।
- कोल इंडिया को सप्ताह के दौरान 3,202.04 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। उसका बाजार पूंजीकरण 1,78,835.46 करोड़ रुपए रह गया।
- आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,121.24 करोड़ रुपए घटकर 2,72,443.77 करोड़ रुपए रह गया।
इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप
- टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सप्ताह के दौरान 1,671.39 करोड़ रुपए बढ़कर 4,51,267.41 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
- एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 1,391.08 करोड़ रुपए बढ़कर 3,02,900.38 करोड़ रुपए रही।
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 194.89 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,43,220.75 करोड़ रुपए रहा।
टॉप 10 की लिस्ट में टीसीएस पहले स्थान पर
- क्रमश: एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, कोल इंडिया, इंफोसिस, हिंद यूनिलीवर, एचडीएफसी, ओएनजीसी और एसबीआई का स्थान रहा।
- बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 448.86 अंक या 1.69 प्रतिशत टूटा।
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 153.70 अंक या 1.88 प्रतिशत नीचे आया।
- दोनों की यह पांच सप्ताह में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है।