Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. साढ़े 3 साल बाद सेंसेक्स में बना है ये अनोखा रिकॉर्ड, बहुत ही रोचक हैं ये आंकड़े

साढ़े 3 साल बाद सेंसेक्स में बना है ये अनोखा रिकॉर्ड, बहुत ही रोचक हैं ये आंकड़े

करीब साढ़े 3 साल के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स पर ये अनोखा रिकॉर्ड बनने जा रहा है, सिर्फ एक प्वाइंट की और तेजी सेंसेक्स को 33333 पर पहुंचा देगी

Manoj Kumar @kumarman145
Updated : October 30, 2017 15:18 IST
साढ़े 3 साल बाद सेंसेक्स में बना है ये अनोखा रिकॉर्ड, बहुत ही रोचक हैं ये आंकड़े
साढ़े 3 साल बाद सेंसेक्स में बना है ये अनोखा रिकॉर्ड, बहुत ही रोचक हैं ये आंकड़े

मुंबई। करीब साढ़े 3 साल के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स पर ये अनोखा रिकॉर्ड बना है। मार्च 2014 के बाद सेंसेक्स में ऐसा पहली बार हुआ है कि इंडेक्स का स्तर दिखाने वाले सभी अंक एक जैसे देखे गए। सेंसेक्स ने आज 33333 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है, हालांकि बाजार इससे भी आगे गया लेकिन इस तरह के रोचक आंकड़ों तक पहुंचने में बाजार को करीब साढ़े 3 साल लगे हैं।

इससे पहले 2014 में मार्च के चौथे हफ्ते के दौरान सेंसेक्स पर 22222 का स्तर देखने को मिला था। साढ़े 3 साल में सेंसेक्स 22222 से 33333 तक पहुंचा है। इससे पहले सेंसेक्स को 11111 से 22222 तक पहुंचने में करीब साढ़े 7 साल का समय लगा था। अगस्त 2014 में सेंसेक्स ने 11111 का स्तर छुआ था।

इससे पहले सेंसेक्स के स्तर के सभी अंक एक जैसे जब जब-जब देखे गए थे वह इस तरह से है।

सेंसेक्स का स्तर कब छुआ
33333 अक्टूबर 2017
22222 मार्च 2014
11111 अगस्त 2006
9999 मई 2006
8888 दिसंबर 2005
7777 अक्टूबर 2005
6666 जनवरी 2005
5555 जनवरी 2000

शेयर बाजार में आज कई दिग्गज कंपनियों के नतीजे घोषित होने हैं और नतीजे अच्छे आने की संभावना जताई जा रही है, ऐसे में उम्मीद है कि सेंसेक्स में आज ही 33333 का आंकड़ा देखने को मिल जाएगा। आज टाटा स्टील के नीतीजे आने हैं और इसका शेयर करीब एक फीसदी की तेजी के साथ 734 पर कारोबार कर रहा है। आज HDFC, लुपिन, मैरिको, सेंट्रल बैंक और IDFC के तिमाही नतीजे भी घोषित होंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement