Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बीते हफ्ते इंफोसिस, रिलायंस और HUL का कुल बाजार मूल्य करीब 1 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

बीते हफ्ते इंफोसिस, रिलायंस और HUL का कुल बाजार मूल्य करीब 1 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

बीते हफ्ते के दौरान इंफोसिस का बाजार मूल्य सबसे ज्यादा 52 हजार करोड़ रुपये बढ़ा

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 19, 2020 12:14 IST
Market value of to 10 companies this week
Photo:GOOGLE

Market value of to 10 companies this week

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से तीन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 98,623 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी इन्फोसिस रही। हालांकि, शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई, लेकिन उनका कुल नुकसान 37,701.1 करोड़ रुपये रहा। यह तीन कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इन्फोसिस को हुए लाभ से कम है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 52,046.87 करोड़ रुपये बढ़कर 3,85,028 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़ा है। इससे बृहस्पतिवार को कंपनी के शेयर में नौ प्रतिशत से अधिक की बढ़त रही। इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 25,751 करोड़ रुपये बढ़कर 5,48,232 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 20,825 करोड़ रुपये बढ़कर 12,11,682 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

इस रुख के उलट एचडीएफसी का मूल्यांकन 13,920 करोड़ रुपये घटकर 3,13,270 करोड़ रुपये और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का 7,617 करोड़ रुपये घटकर 8,26,031 करोड़ रुपये रह गया। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 4,206 करोड़ रुपये घटकर 2,29,156 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक की 4,175 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,62,864 करोड़ रुपये रह गई। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 4,010 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,09,521 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 3,404 करोड़ रुपये घटकर 6,03,464 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 369 करोड़ रुपये टूटकर 2,38,469 करोड़ रुपये पर आ गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 425 अंक या 1.16 प्रतिशत के लाभ में रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement