नई दिल्ली। एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज और आस्क इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स सहित कुल 11 कंपनियों ने प्राथमिक शेयर बाजार से पूंजी जुटाने के लिए अगस्त में बाजार विनियामक सेबी के समक्ष अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के प्रस्ताव जमा कराए हैं। उनका लक्ष्य कुल मिल 7000 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाना है।
इन कंपनियों में स्टड्स एक्सेसरीज, सेंको गोल्ड, हर्ष इंजीनियर्स, मैसर्स बेक्टर्स फूड स्पेशालिटीज, सांसेरा इंजीनियरिंग, एनडेयरीहिलेंट, डोडला, श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी लि और एक्सल्पमाक डिजलाइन एंड टेक शामिल है।
मर्चेंट बैंकिंग बाजार के सूत्रों ने कहा कि इन 11 कंपनियों ने कुल 7,200 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। ये कंपनियां अपने शेयर बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कराना चाहती है।