नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 3.35 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आयी। कोरोना वायरस के महामारी का रूप लेने की आशंका के बीच शेयर बाजारों में चले भारी बिकवाली के दौर के बीच शीर्ष दस कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घट गया। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 99,430.93 करोड़ रुपये घटकर 8,42,262.64 करोड़ रुपये रह गया। 28 फरवरी को बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में 1,448 अंक की जोरदार गिरावट आई। यह एक दिन में सेंसेक्स की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है।
साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 2,872.83 अंक या 6.97 प्रतिशत और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 879.10 अंक या 7.27 प्रतिशत नीचे आया। सप्ताह के दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 58,293.29 करोड़ रुपये घटकर 7,50,833.42 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 33,222.99 करोड़ रुपये घटकर 3,76,839.9 करोड़ रुपये रह गई।
विश्लेषकों ने कहा कि सप्ताह के दौरान शीर्ष दस कंपनियों का बाजार पूंजीकरण उल्लेखनीय रूप से घट गया। सप्ताह के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 15,792.31 करोड़ रुपये घटकर 4,70,824.97 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 21,369.47 करोड़ रुपये घटकर 6,45,544.93 करोड़ रुपये रह गया। इंफोसिस की बाजार हैसियत 27,830.35 करोड़ रुपये घटकर 3,11,457.26 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक की 12,821.78 करोड़ रुपये घटकर 3,09,721.16 करोड़ रुपये रह गई। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 32,736.06 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,21,030.9 करोड़ रुपये रह गया। एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 22,088.41 करोड़ रुपये घटकर 2,70,326.48 करोड़ रुपये पर आ गया।
इनके अलावा भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 11,702.17 करोड़ रुपये घटकर 2,85,898.48 करोड़ करोड़ रुपये पर आ गया। सप्ताह के दौरान शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट के बीच निवेशकों की 5,45,452.52 करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई। 28 फरवरी को बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 1,46,94,571.56 करोड़ रुपये पर था। शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और एसबीआई का स्थान रहा।