Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. IPO Calendar : पैसा रख लें तैयार, इस हफ्ते लॉन्च हो रहे 3 नए आईपीओ, जानिए GMP समेत दूसरी डिटेल्स

IPO Calendar : पैसा रख लें तैयार, इस हफ्ते लॉन्च हो रहे 3 नए आईपीओ, जानिए GMP समेत दूसरी डिटेल्स

ओनिक्स बायोटेक कई फार्मा कंपनियों को स्टेराइल फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट प्रदान करती है। आईपीओ में प्राइस बैंड 58 से 61 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी आईपीओ में अपर प्राइस बैंड पर 48.1 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री माध्यम से 29.34 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Nov 10, 2024 7:53 IST, Updated : Nov 10, 2024 7:53 IST
आईपीओ मार्केट
Photo:FILE आईपीओ मार्केट

IPO Calendar : इस हफ्ते भी प्राइमरी मार्केट में रौनक देखने को मिलेगी। इस हफ्ते 3 कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च करने जा रही हैं। इनमें एक मैनबोर्ड और 2 एसएमई आईपीओ होंगे। ये तीनों कंपनियां मिलकर आईपीओ के जरिए कुल 1173.3 करोड़ रुपये जुटाना चाहती हैं। आइए इस हफ्ते आने वाले इन आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूसंस (Zinka Logistics Solutions IPO)

इस हफ्ते सिर्फ एक मैनबोर्ड आईपीओ जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूसंस का लॉन्च होगा। यह वेंचर कैपिटल फर्म पीक XV पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट्स और VEF AB समर्थित कंपनी है, जो ट्रक ऑपरेटर्स के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म, ब्लैकबक ऐप प्रदान करती है। इश्यू 13 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 18 नवंबर को बंद होगा। आईपीओ में प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1,114.72 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इस आईपीओ में 550 करोड़ रुपये मूल्य के फ्रेश शेयर इश्यू होंगे और अपर प्राइस बैंड पर 564.72 करोड़ रुपये मूल्य के 2.07 करोड़ शेयरों का ऑफर फोर सेल होगा। कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में रविवार सुबह 8.79 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।

ओनिक्स बायोटेक (Onyx Biotec IPO)

ओनिक्स बायोटेक कई फार्मा कंपनियों को स्टेराइल फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट प्रदान करती है। आईपीओ में प्राइस बैंड 58 से 61 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी आईपीओ में अपर प्राइस बैंड पर 48.1 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री माध्यम से 29.34 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इस आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 13 नवंबर को शुरू होगा और 18 नवंबर को बंद होगा। कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 8.20 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

मंगल कंप्यूसॉल्यूशन (Mangal Compusolution IPO)

 

यह एक हार्डवेयर रेंटल सॉल्यूशन कंपनी है। यह 16.23 करोड़ रुपये का आईपीओ है। इस आईपीओ में सब्सक्रिप्शन 12 नवंबर को खुलेगा और 14 नवंबर को बंद होगा। आईपीओ में इश्यू प्राइस 45 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह एक फिक्स्ड प्राइस वाला इश्यू है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 6.67 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement