Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Zinka Logistics का आईपीओ 13 नवंबर को खुलेगा, जानें कितना है प्राइस बैंड और डिटेल

Zinka Logistics का आईपीओ 13 नवंबर को खुलेगा, जानें कितना है प्राइस बैंड और डिटेल

कर्मचारियों को आईपीओ में 25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिस्काउंट भी मिलेगा। नए निर्गम से हासिल 200 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल बिक्री और मार्केटिंग इनिशिएटिव के लिए किया जाएगा।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: November 08, 2024 18:06 IST
आईपीओ 18 नवंबर को बंद होगा।- India TV Paisa
Photo:FILE आईपीओ 18 नवंबर को बंद होगा।

आईपीओ का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। ट्रक मालिकों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ आगामी 13 नवंबर को ओपन हो रहा है। 1,115 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्राइसबैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर तय किया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि आईपीओ 18 नवंबर को बंद होगा। जिंका लॉजिस्टिक्स आईपीओ लॉट साइज 54 इक्विटी शेयर है और उसके बाद 54 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल्स में है।

ओएफएस का मूल्य 565 करोड़ रुपये

यह आईपीओ 550 करोड़ रुपये के नए निर्गम और 2.06 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का कॉम्बिनेशन है। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर प्रमोटर्स और निवेशकों के ओएफएस का मूल्य 565 करोड़ रुपये बैठता है। कर्मचारियों को आईपीओ में 25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिस्काउंट भी मिलेगा। नए निर्गम से हासिल 200 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल बिक्री और मार्केटिंग इनिशिएटिव के लिए किया जाएगा।

इसमें 140 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल ब्लैकबक फिनसर्व में निवेश के लिए किया जाएगा, जबकि 75 करोड़ रुपये प्रोडक्ट डेवलपमेंट से जुड़े खर्च के वित्तपोषण के लिए और एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज में लगाया जाएगा।

किसके लिए कितना रिजर्व

जिंका लॉजिस्टिक्स आईपीओ ने योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए सार्वजनिक निर्गम में कम से कम 75% शेयर रिजर्व (आरक्षित) किए हैं, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15% से अधिक नहीं, और खुदरा निवेशकों के लिए 10% से अधिक प्रस्ताव आरक्षित नहीं है। कर्मचारियों के लिए 26,000 इक्विटी शेयर आरक्षित किए गए हैं।

2.07 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रपोजल

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन आईपीओ में ₹550 करोड़ की राशि का नया इश्यू है। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों  की तरफ से 2.07 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रपोजल भी शामिल है। उच्चतम मूल्य बिंदु पर, बिक्री के लिए प्रस्ताव का मूल्य करीब ₹564.72 करोड़ होगा। इश्यू का कुल साइज लगभग ₹1,114.72 करोड़ होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement