Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Year Ender 2024 : इस साल इन 10 आईपीओ ने निवेशकों को किया मालामाल, लिस्टिंग डे पर ही दे दिया बंपर रिटर्न

Year Ender 2024 : इस साल इन 10 आईपीओ ने निवेशकों को किया मालामाल, लिस्टिंग डे पर ही दे दिया बंपर रिटर्न

Year Ender 2024: भारतीय कंपनियों ने साल 2024 में अब तक आईपीओ के जरिए रिकॉर्ड 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें Hyundai Motor India का 27,870 करोड़ रुपये का आईपीओ भी शामिल है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Dec 24, 2024 7:20 IST, Updated : Dec 24, 2024 7:20 IST
आईपीओ न्यूज
Photo:FILE आईपीओ न्यूज

अगर हम कहें कि 2024 का साल आईपीओ के नाम रहा तो कुछ गलत नहीं होगा। इस साल जमकर आईपीओ आए और अधिकतर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। एसएमई आईपीओ की तो इस साल जैसे बाढ़ ही आ गई। भारतीय कंपनियों ने साल 2024 में अब तक आईपीओ के जरिए रिकॉर्ड 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें Hyundai Motor India का 27,870 करोड़ रुपये का आईपीओ भी शामिल है। यह भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि 2024 के वे कौन से टॉप-10 आईपीओ हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू पर शानदार परफॉर्म किया। इनमें मेनबोर्ड और एसएमई दोनों तरह के आईपीओ शामिल हैं।

विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड

विभोर स्टील ट्यूब्स ने 195.53% लिस्टिंग गेन के साथ डेब्यू किया था। इसे ₹151 पर पेश किया गया था और यह ₹446.25 पर बंद हुआ। आईपीओ से कंपनी ने ₹72.17 करोड़ जुटाए थे। यह आईपीओ 320.05 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था।

बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड

इस शेयर ने लिस्टिंग के दिन निवेशकों को 171.11% का मुनाफा दिया। इसका शेयर ₹135 के इश्यू प्राइस की तुलना में ₹366 पर बंद हुआ था। यह आईपीओ 162.38 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने आईपीओ से 310.91 करोड़ रुपये जुटाए थे।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड

बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने लिस्टिंग डे पर 135.71% का मुनाफा दिया था। इसके शेयर ₹70 के इश्यू प्राइस की तुलना में लिस्टिंड डे पर ₹165 पर बंद हुए थे। इसे ₹4.42 लाख करोड़ का कुल सब्सक्रिप्शन मिला था।

केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड

केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन के शेयर ने लिस्टिंग के दिन 117.63% का मुनाफा दिया था। यह शेयर ₹220 के इश्यू प्राइस की तुलना में ₹478.79 पर बंद हुआ था। यहां इश्यू साइज ₹341.95 करोड़ था और यह आईपीओ 213.41 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था।

यूनिकॉमर्स ईसोल्यूशंस लिमिटेड

यूनिकॉमर्स ईसोल्यूशंस ने ₹108 के इश्यू प्राइस पर 94.52% का मुनाफा दिया था। यह शेयर लिस्टिंग डे पर ₹210 पर बंद हुआ था। वहीं, आईपीओ 168.35 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था।

वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड

मोबिक्विक अपने डेब्यू पर ₹279 के इश्यू प्राइस से 90% बढ़ गया था। यह आईपीओ ₹572 करोड़ का था।

प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड

प्रीमियर एनर्जीज ने लिस्टिंग पर 86.6% का मुनाफा दिया था। यह लिस्टिंग डे पर ₹450 के इश्यू प्राइस की तुलना में ₹839.90 पर बंद हुआ था। यह आईपीओ 75 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था।

ले ट्रैवेंस टेक्नोलॉजी लिमिटेड

ले ट्रैवेंस टेक्नोलॉजी का शेयर लिस्टिंग डे पर ₹165.72 पर बंद हुआ था। यह ₹93 इश्यू प्राइस की तुलना में 78.19% मुनाफा है।

जेएनके इंडिया लिमिटेड

जेएनके इंडिया ने लिस्टिंग पर 67.36% का मुनाफा दिया था। यह लिस्टिंग डे पर ₹694.47 पर बंद हुआ। यह आईपीओ 28.46 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था।

पी एन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड

पी एन गाडगिल ज्वैलर्स डेब्यू पर 65.27% बढ़ा था। शेयर की कीमत लिस्टिंग डे पर ₹793.30 पर बंद हुई थी। यह आईपीओ 59.41 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement