Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. 1510 रुपये पर पहुंचा GMP Price, आज खुलेगा इस कंपनी का IPO

1510 रुपये पर पहुंचा GMP Price, आज खुलेगा इस कंपनी का IPO

वारी एनर्जी अपने इस आईपीओ के तहत 3,600.00 करोड़ रुपये के 2,39,52,095 नए शेयर जारी करेगी। जबकि कंपनी के प्रोमोटर्स 721.44 करोड़ रुपये के 48,00,000 शेयर ओएफएस के जरिए जारी करेंगे।

Written By: Sunil Chaurasia
Published on: October 21, 2024 8:58 IST
7वें आसमान पर पहुंचा जीएमपी प्राइस- India TV Paisa
Photo:INDIA TV 7वें आसमान पर पहुंचा जीएमपी प्राइस

Waaree Energies Limited IPO: सोलर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जी का आईपीओ आज यानी सोमवार, 21 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। ये आईपीओ बुधवार, 23 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जिसके जरिए वारी एनर्जी कुल 4,321.44 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 1427 से 1503 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। 

निवेशकों को एक लॉट में दिए जाएंगे 9 शेयर

रिटेल इंवेस्टर्स को इस आईपीओ के लिए सब्सक्राइब करने के लिए कम से कम 13,527 रुपये का निवेश करना होगा। इस राशि में निवेशकों को 9 शेयर दिए जाएंगे। इसके अलावा, रिटेल इंवेस्टर्स ज्यादा से ज्यादा 126 शेयरों के 14 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 1,89,378 रुपये का निवेश करना होगा।

आईपीओ के तहत 2,39,52,095 नए शेयर जारी करेगी कंपनी

वारी एनर्जी अपने इस आईपीओ के तहत 3,600.00 करोड़ रुपये के 2,39,52,095 नए शेयर जारी करेगी। जबकि कंपनी के प्रोमोटर्स 721.44 करोड़ रुपये के 48,00,000 शेयर ओएफएस के जरिए जारी करेंगे। कंपनी ने इस आईपीओ में QIB कैटेगरी के लिए 50 प्रतिशत, रिटेल इंवेस्टर्स के लिए 35 प्रतिशत और NII के लिए 15 प्रतिशत कोटा रिजर्व किया है।

28 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट होगी कंपनी

21 अक्टूबर को खुलने के बाद 23 अक्टूबर को बंद हो रहे इस आईपीओ के तहत गुरुवार, 24 अक्टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। शुक्रवार, 25 अक्टूबर को निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे और फिर अंत में सोमवार, 28 अक्टूबर को कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगी। बताते चलें कि ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होगी।

ग्रे मार्केट में वारी एनर्जी के शेयरों की जबरदस्त डिमांड

ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों की जबरदस्त डिमांड चल रही है। अभी कंपनी का आईपीओ खुला भी नहीं है और ग्रे मार्केट में वारी एनर्जी के शेयरों को लेकर जबरदस्त मारा-मारी चल रही है। शेयरों का जीएमपी प्राइस ट्रैक करने वाली वेबसाइटों के मुताबिक सोमवार, 21 अक्टूबर को वारी एनर्जी के शेयर 1510 रुपये (100.47 प्रतिशत) के ताबड़तोड़ जीएमपी के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement