Vishal Mega Mart IPO: सुपरमार्केट चेन ऑपरेट करने वाली कंपनी विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। बुधवार, 11 दिसंबर को खुल रहा ये आईपीओ 13 दिसंबर को बंद हो जाएगा। विशाल मेगा मार्ट अपने इस आईपीओ से 8000 करोड़ रुपये जुटाने जा रहा है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 74 रुपये से 78 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। रिटेल निवेशकों को एक लॉट में 190 शेयर दिए जाएंगे और एक लॉट के लिए कम से कम 14,820 रुपये का निवेश करना होगा।
अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं रिटेल निवेशक
इस आईपीओ में रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 2470 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें कुल 1,92,660 रुपये का निवेश करना होगा। विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ के तहत QIB निवेशकों के लिए 50 प्रतिशत, NII निवेशकों के लिए 15 प्रतिशत और रिटेल निवेशकों के लिए 35 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रखा गया है।
पूरी तरह से ओएफएस बेस्ड होगा आईपीओ
बताते चलें कि ये आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस बेस्ड होगा, यानी कंपनी अपने इस आईपीओ में कोई नया शेयर जारी नहीं करेगी। इस आईपीओ के तहत कंपनी का प्रोमोटर समायत सर्विसेज एलएलपी (Samayat Services LLP) ही सभी 1,02,56,41,025 शेयर जारी करेगा। विशाल मेगा मार्ट में समायत सर्विसेज एलएलपी की 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ होगा, जो भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा।
18 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होगी कंपनी
शुक्रवार, 13 दिसंबर को आईपीओ बंद होने के बाद सोमवार, 16 दिसंबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। 17 दिसंबर को निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे और फिर आखिर में बुधवार, 18 दिसंबर को कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगी। बताते चलें कि विशाल मेगा मार्ट ने अपर लोअर क्लास, लोअर मिडल क्लास और मिडल क्लास के बीच जबरदस्त पहुंच बना रखी है। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए इस्तेमाल होने वाली चीजों के लिए विशाल मेगा मार्ट एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है।