यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त सपोर्ट मिला है। कंपनी का आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) गुरुवार को बोली के आखिरी दिन 174.93 गुना सब्सक्राइब हुआ। पीटीआई की खबर के मुताबिक, एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 500 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 47,04,028 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 82,28,93,040 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
किस तरह के निवेशक से कितना मिला सब्सक्रिप्शन
यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ को योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) से 317.63 गुना सब्सक्रिप्शन (अभिदान) हासिल हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों से 263.40 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की कैटेगरी को 56.16 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ। आईपीओ में 250 करोड़ रुपये तक का नया निर्गम और 250 करोड़ रुपये तक का बिक्री-प्रस्ताव (ओएफएस) है। प्रस्ताव के लिए मूल्य सीमा 745-785 रुपये प्रति शेयर तय की गई है।
ऑफर के बुक-रनिंग लीड मैनेजर
आनंद राठी एडवाइजर्स लिमिटेड और इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड इस ऑफर के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। यूनीमेक एयरोस्पेस एक उच्च परिशुद्धता इंजीनियरिंग समाधान कंपनी है जो एयरोस्पेस, रक्षा, ऊर्जा और सेमीकंडक्टर उद्योगों के लिए जटिल विनिर्माण समाधानों में विशेषज्ञता रखती है। फर्म के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।
कितना है लेटेस्ट GMP
Investorgain.com के मुताबिक, यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के आईपीओ के लिए आज जीएमपी +610 है। यानी यूनिमेक एयरोस्पेस का शेयर मूल्य ग्रे मार्केट में ₹610 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था। आईपीओ प्राइस बैंड के ऊपरी छोर और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए, यूनिमेक एयरोस्पेस शेयर मूल्य की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹1,395 प्रति शेयर है। यह आईपीओ प्राइस ₹785 से 77.71% ज्यादा है।