Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Indo Farm Equipment IPO: खुल गया आईपीओ, चेक करें लेटेस्ट GMP, प्राइस बैंड और बाकी जरूरी डिटेल्स

Indo Farm Equipment IPO: खुल गया आईपीओ, चेक करें लेटेस्ट GMP, प्राइस बैंड और बाकी जरूरी डिटेल्स

गुरुवार, 2 जनवरी को आईपीओ बंद होने के बाद 3 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उन्हें 6 जनवरी तक रिफंड मिल जाएगा। 6 जनवरी को ही निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 31, 2024 11:00 IST, Updated : Dec 31, 2024 11:00 IST
indo farm equipment ipo gmp price today subscription status allotment date listing date issue size
Photo:INDIA TV ट्रैक्टर और खेती-किसानी से जुड़े इक्विपमेंट बनाती है कंपनी

Indo Farm Equipment IPO: ट्रैक्टर और खेती-किसानी से जुड़े इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ आज यानी मंगलवार, 31 दिसंबर को खुल गया। ये आईपीओ गुरुवार, 2 जनवरी को बंद होगा। इंडो फार्म इक्विपमेंट अपने इस आईपीओ से 260.15 करोड़ रुपये जुटाएगा। इसके लिए कंपनी कुल 1,21,00,000 शेयर जारी करेगी। इसमें 184.90 करोड़ रुपये के 86,00,000 नए शेयर और 75.25 करोड़ रुपये के 35,00,000 शेयर ओएफएस के जरिए जारी किए जाएंगे।

रिटेल निवेशकों को करना होगा 14,835 रुपये का मिनिमम इंवेस्टमेंट

ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। इंडो फार्म इक्विपमेंट ने अपने आईपीओ के तहत प्रत्येक शेयर के लिए 204 से 215 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों को एक लॉट में 69 शेयर दिए जाएंगे, जिसके लिए उन्हें कम से कम 14,835 रुपये का निवेश करना होगा। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट (897 शेयरों) के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 1,92,855 रुपये का निवेश करना होगा।

शेयर बाजार में कब लिस्ट होगी कंपनी

गुरुवार, 2 जनवरी को आईपीओ बंद होने के बाद 3 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उन्हें 6 जनवरी तक रिफंड मिल जाएगा। 6 जनवरी को ही निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। जिसके बाद अंत में मंगलवार, 7 जनवरी को इंडो फार्म इक्विपमेंट भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगी।

ग्रे मार्केट में क्या है शेयरों का हाल

ग्रे मार्केट में इंडो फार्म इक्विपमेंट के शेयरों को अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। ग्रे मार्केट में इसके शेयरों को लेकर हलचल शुरू हो गई है। मंगलवार, 31 दिसंबर को ग्रे मार्केट में इंडो फार्म इक्विपमेंट के शेयर 80 रुपये (37.21 प्रतिशत) के जीएसपी प्राइस के साथ ट्रेड कर रहे हैं। बताते चलें कि 29 दिसंबर से इसक जीएमपी 80 रुपये पर ही टिका हुआ है। हालांकि, आईपीओ खुलने से लेकर शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टिंग होने तक इसके जीएमपी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement