Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. इन 5 कंपनियों की IPO में पैसा लगाने का आज आखिरी मौका, जानें सभी के ताजा GMP

इन 5 कंपनियों की IPO में पैसा लगाने का आज आखिरी मौका, जानें सभी के ताजा GMP

3 मेनबोर्ड आईपीओ- ​​मोबिक्विक, विशाल मेगा मार्ट और साई लाइफ साइंसेज समेत 2 एसएमई IPO आज बंद हो रहे हैं। बीएसई के नवीनतम डेटा से पता चलता है कि मोबिक्विक अब तक सब्सक्रिप्शन में सबसे आगे है। इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 30 गुना के पार पहुंचा गया हैै।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 13, 2024 12:28 IST, Updated : Dec 13, 2024 12:28 IST
IPO
Photo:FILE आईपीओ

अगर आप IPO निवेशक हैं तो यह खबर आपके लिए है। आज आपके पास वन मोबिक्विक सिस्टम्स, विशाल मेगा मार्ट, पर्पल यूनाइटेड सेल्स, साई लाइफ साइंसेज और सुप्रीम फैसिलिटी मैनेजमेंट के आईपीओ में पैसा लगाने का आखिरी मौका है। ये पांचों आईपीओ आज शाम बंद हो जाएंगे। उसके बाद आप इन कंपनियों के आईपीओ में पैसा नहीं लगा पाएंगे। ये सभी आईपीओ 11 दिसंबर को रिटेल निवेशकों के लिए खुले थे। आज यानी 13 दिसंबर को ये सारे बंद हो रहे हैं। 

क्या चल रहा है इन आईपीओ का ताजा GMP? 

  1. One Mobikwik Systems Limited IPO: मोबिक्विक आईपीओ का ताजा जीएमपी ₹156 है। 279.00 के प्राइस बैंड के साथ, मोबिक्विक आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹435 (कैप प्राइस + आज का जीएमपी) है। प्रति शेयर अपेक्षित प्रतिशत लाभ/हानि 55.91% है।
  2. Vishal Mega Mart Limited IPO: विशाल मेगा मार्ट आईपीओ का ताजा जीएमपी ₹12 है। 78.00 के प्राइस बैंड के साथ, विशाल मेगा मार्ट आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹90 (कैप प्राइस + आज का जीएमपी) है। प्रति शेयर अपेक्षित प्रतिशत लाभ/हानि 15.38% है।
  3. Purple United Sales Limited IPO: पर्पल यूनाइटेड सेल्स एसएमई आईपीओ का ताजा जीएमपी ₹50 है। 126.00 के प्राइस बैंड के साथ, पर्पल यूनाइटेड सेल्स एसएमई आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹176 (कैप प्राइस + आज का जीएमपी) है। प्रति शेयर अपेक्षित प्रतिशत लाभ/हानि 39.68% है।
  4. Sai Life Sciences Limited IPO: साई लाइफ साइंसेज आईपीओ का ताजा जीएमपी ₹15 है। 549.00 के प्राइस बैंड के साथ, साई लाइफ साइंसेज आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹564 (कैप प्राइस + आज का जीएमपी) है। प्रति शेयर अपेक्षित प्रतिशत लाभ/हानि 2.73% है।
  5. Supreme Facility Management Limited IPO: सुप्रीम फैसिलिटी मैनेजमेंट SME IPO का अंतिम GMP ₹24 है। 76.00 के प्राइस बैंड के साथ, सुप्रीम फैसिलिटी मैनेजमेंट SME IPO की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹100 (कैप प्राइस + आज का GMP) है। प्रति शेयर अपेक्षित प्रतिशत लाभ/हानि 31.58% है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement