Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. आनंद राठी ग्रुप की यह कंपनी लाएगी IPO, जीके एनर्जी ने भी सेबी के पास जमा किए पेपर

आनंद राठी ग्रुप की यह कंपनी लाएगी IPO, जीके एनर्जी ने भी सेबी के पास जमा किए पेपर

सेबी के समक्ष दस्तावेज शुक्रवार को दाखिल किए गए। जीके एनर्जी आईपीओ से मिले 422.46 करोड़ रुपये का इस्तेमाल लंबी अवधि में फंडिंग जरूरतों के लिए करेगी।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 16, 2024 14:16 IST, Updated : Dec 16, 2024 14:16 IST
IPO
Photo:FILE आईपीओ

आईपीओ मार्केट में हलचल कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक कंपनी अपना आईपीओ ले कर आ रही है या लाने के लिए सेबी के पास पेपर जमा कर रही है। अब आनंद राठी ग्रुप की ‘ब्रोकरेज’ इकाई आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 745 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष दस्तावेज दाखिल किए हैं। वहीं, सोलर एनर्जी कंपनी जीके एनर्जी लिमिटेड ने भी आईपीओ के जरिये धन जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास समक्ष दस्तावेज दाखिल किए हैं।

ब्रोकरेज सर्विस प्रदान करती है कंपनी 

SEBI के पास दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से 745 करोड़ रुपये तक के नए शेयर का निर्गम होगा। कंपनी आईपीओ पूर्व निर्गम में 149 करोड़ रुपये जुटा सकती है। अगर यह निर्गम पूरा हो जाता है तो प्रस्तावित आईपीओ का आकार घट जाएगा। सेबी के समक्ष दस्तावेज शनिवार को दाखिल किए गए। इसके अनुसार आईपीओ से हासिल 550 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की लंबी अवधि कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड, ‘आनंद राठी’ ब्रांड नाम के तहत ‘ब्रोकिंग’, ‘मार्जिन ट्रेडिंग’ और वित्तीय उत्पादों के वितरण सहित वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है।

500 करोड़ रुपये के नए शेयर बेचेगी जीके एनर्जी 

सौर ऊर्जा चालित कृषि जल पंप प्रणाली प्रदाता जीके एनर्जी लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास समक्ष दस्तावेज दाखिल किए हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी का प्रस्तावित आईपीओ 500 करोड़ रुपये के नए शेयर और 84 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। कंपनी की योजना आईपीओ पूर्व निर्गम में 100 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसके सफल होने पर प्रस्तावित आईपीओ को आकार घट सकता है। 

सेबी के समक्ष दस्तावेज शुक्रवार को दाखिल किए गए। इसके अनुसार आईपीओ से हासिल 422.46 करोड़ रुपये का इस्तेमाल लंबी अवधि पूंजी आवश्यकताओं के लिए किया जाएगा। शेष राशि को सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए रखा जाएगा। जीके एनर्जी लिमिटेड सौर ऊर्जा चालित कृषि जल पंप प्रणालियों के लिए इंजीनियरिंग, खरीद व उसे चालू कराने से जुड़ी सेवाएं प्रदान करती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement