Swiggy IPO: खाने-पीने की चीजों का ऑनलाइन ऑर्डर लेने और डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। स्टॉक मार्केट में लंबे समय जारी भारी गिरावट के बीच लिस्ट हुए कंपनी के शेयरों ने कारोबार के पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया और अपने इश्यू प्राइस से 65.95 रुपये (16.91%) की बढ़त लेकर 455.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। बताते चलें कि स्विगी ने अपने आईपीओ के तहत 390 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर अलॉट किए थे।
एनएसई पर 7.69 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ आईपीओ
कंपनी के शेयर आज एनएसई पर 7.69 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 420 रुपये और बीएसई पर 5.64 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 412 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के दिन कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर बीएसई पर 390.70 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 465.30 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचे। पहले दिन के कारोबार के बाद कंपनी का मार्केट कैप 1,02,062.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बताते चलें कि भारतीय शेयर बाजार में लगभग डेढ़ महीने से गिरावट का दौर चल रहा है और ऐसी परिस्थितियों में स्विगी का बाजार में बढ़त के साथ लिस्ट होना और फिर बढ़त लेकर हरे निशान में बंद होना ही अपने आप में एक बड़ी बात है।
कंपनी के 500 से ज्यादा कर्मचारी बने करोड़पति
शेयर बाजार में लिस्टिंग के साथ ही कंपनी के 500 से ज्यादा मौजूदा और पूर्व कर्मचारी ‘करोड़पति’ की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि स्विगी ने 5,000 कर्मचारियों को कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना (ESOP) के तहत इश्यू प्राइस के अपर रेंज 390 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 9,000 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए हैं। कंपनी के बाजार में लिस्ट होने और शेयर का भाव बढ़ने से कर्मचारियों को फायदा होगा।
आईपीओ को मिला था कुल 3.59 गुना सब्सक्रिप्शन
बताते चलें कि स्विगी ने अपने इस आईपीओ से 11,327 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी के आईपीओ को कुल 3.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। स्विगी के आईपीओ में 4499 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे और ओएफएस के जरिए कंपनी के प्रोमोटरों ने 6828 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए थे।