Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Swiggy IPO में बोली लगाने का आज है आखिरी मौका, जानें आज का जीएमपी, अबतक इतना हुआ सब्सक्राइब

Swiggy IPO में बोली लगाने का आज है आखिरी मौका, जानें आज का जीएमपी, अबतक इतना हुआ सब्सक्राइब

स्विगी के आईपीओ में 4,499 करोड़ रुपये के नए ऑफर के साथ-साथ कंपनी के विक्रय शेयरधारकों की तरफ से 175,087,863 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: November 08, 2024 11:54 IST
स्विगी के आईपीओ ने पब्लिक ऑफर में 75% शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए अलॉट किए हैं।- India TV Paisa
Photo:FILE स्विगी के आईपीओ ने पब्लिक ऑफर में 75% शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए अलॉट किए हैं।

ऑनलाइन फूड ऑर्डर सहित अन्य कारोबार करने वाली कंपनी स्विगी के आईपीओ में बाली लगाने का आज आखिरी दिन है। बेंगलुरु स्थित कंपनी का आईपीओ बोली के लिए 6 नवंबर को ओपन हुआ था। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹371 से ₹390 तय है। आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 8 नवंबर को बंद हो रहा है। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, कंपनी को संस्थागत निवेशकों से काफी रुचि हासिल हुई है। कंपनी ने 5 नवंबर को एंकर निवेशकों के जरिये ₹5,085.02 करोड़ जुटाए हैं। स्विगी के आईपीओ में 4,499 करोड़ रुपये के नए ऑफर के साथ-साथ कंपनी के विक्रय शेयरधारकों की तरफ से 175,087,863 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है।

स्विगी आईपीओ जीएमपी आज

इन्वेस्टरगेन डॉट कॉम के मुताबिक, स्विगी आईपीओ जीएमपी आज +2 है। यह दर्शाता है कि स्विगी शेयर की कीमत ग्रे मार्केट में ₹2 के प्रीमियम पर कारोबार कर रही थी। आईपीओ मूल्य बैंड के ऊपरी छोर और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए, स्विगी शेयर की कीमत का अनुमानित लिस्टिंग मूल्य ₹392 प्रति शेयर है, जो कि ₹390 के आईपीओ मूल्य से 0.51% अधिक है।

75% शेयर क्यूआईबी के लिए अलॉट

खबर के मुताबिक, स्विगी के आईपीओ ने पब्लिक ऑफर में 75% शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए अलॉट किए हैं, जिसमें 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए और 10% खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व हैं। कर्मचारियों के लिए 7,50,000 इक्विटी शेयर तय किए गए हैं। पात्र कर्मचारियों के लिए प्रति शेयर ₹25 की छूट भी उपलब्ध है। कंपनी की एकमात्र सूचीबद्ध समकक्ष कंपनी ज़ोमैटो लिमिटेड है, जिसका मूल्य-आय अनुपात 634.50 है।

अब तक कितनी लगी है बोली

 बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, दूसरे दिन स्विगी आईपीओ की सदस्यता दर 35% रही। आरंभिक शेयर बिक्री में 38,70,64,594 शेयरों के मुकाबले 5,57,09,140 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। खुदरा निवेशकों की कैटेगरी में 84% की सब्सक्रिप्शन रेट देखी गई, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 14% पर सब्सक्राइब हुआ। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित हिस्से में 28% सदस्यता हासिल हुई। कर्मचारी आवंटन 1.15 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement