Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. ₹98 की GMP वाले इस IPO में आज से लगा सकते हैं बोली, जानें प्राइसबैंड और कब होगी शेयर की लिस्टिंग

₹98 की GMP वाले इस IPO में आज से लगा सकते हैं बोली, जानें प्राइसबैंड और कब होगी शेयर की लिस्टिंग

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में मजबूत और पॉजिटिव सेंटीमेंट्स हैं। कंपनी का लक्ष्य इस सार्वजनिक निर्गम से ₹410.05 करोड़ जुटाना है, जो नए शेयरों और बिक्री के लिए प्रस्ताव (ओएफएस) का मिश्रण है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 06, 2025 11:39 IST, Updated : Jan 06, 2025 11:39 IST
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ के बोलीदाता कई लॉट में अप्लाई कर सकते हैं।
Photo:FILE स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ के बोलीदाता कई लॉट में अप्लाई कर सकते हैं।

आईपीओ के जरिये पैसे कमाने का आज से फिर मौका है। फार्मा इंजीनियरिंग उपकरण निर्माता कंपनी स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सोमवार को बोली के लिए ओपन हो गया है। 6 दिसंबर से 8 जनवरी 2025 को शाम 5:00 बजे तक इस आईपीओ में बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ का प्राइस बैंड ₹133 से ₹140 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। इस आईपीओ को एंकर निवेशकों से शानदार सपोर्ट मिला। ओपनिंग से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹123.02 करोड़ जुटाए।

98 चल रहा है जीएमपी

खबर के मुताबिक, कंपनी का लक्ष्य इस सार्वजनिक निर्गम से ₹410.05 करोड़ जुटाना है, जो नए शेयरों और बिक्री के लिए प्रस्ताव (ओएफएस) का मिश्रण है। बाकी ₹200.05 करोड़ ओएफएस रूट के लिए रिजर्व हैं। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में मजबूत और पॉजिटिव सेंटीमेंट्स हैं। शेयर बाजार पर्यवेक्षकों के मुताबिक, कंपनी के शेयर सोमवार को ग्रे मार्केट में 98 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। पहले दिन सुबह 10:42 बजे तक बुक बिल्ड इश्यू 2.03 गुना सब्सक्राइब हो चुका था, रिटेल हिस्सा 2.73 गुना बुक हो चुका था, जबकि एनआईआई हिस्सा 3.01 गुना सब्सक्राइब हो चुका था।

आईपीओ का लॉट साइज

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ के बोलीदाता कई लॉट में अप्लाई कर सकते हैं। एक लॉट में 107 कंपनी शेयर शामिल हैं। शेयर अलॉटमेंट गुरुवार, 9 जनवरी 2025 को फाइनल हो सकता है। केफिन टेक्नोलॉजीज को बुक बिल्ड इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। आईआईएफएल सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स ने पब्लिक इश्यू के प्रमुख मैनेजर नियुक्त किए गए हैं। संभावना है कि कंपनी का शेयर 13 जनवरी 2025 को सूचीबद्ध हो सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement