Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Standard Glass IPO इस दिन मार्केट को करेगा हिट, पैसे रखिए तैयार कमाने के हो सकते हैं मौके

Standard Glass IPO इस दिन मार्केट को करेगा हिट, पैसे रखिए तैयार कमाने के हो सकते हैं मौके

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के मुताबिक, तेलंगाना स्थित कंपनी का आईपीओ 210 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रमोटरों और दूसरे विक्रय शेयरधारकों द्वारा 1.43 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 01, 2025 22:23 IST, Updated : Jan 01, 2025 22:23 IST
शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध होंगे।
Photo:FILE शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध होंगे।

नए साल में आईपीओ के जरिये कमाने का मौका तैयार है। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसका आईपीओ 6 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी ने यह भी बताया कि 410.05 करोड़ रुपये के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) के लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का सार्वजनिक निर्गम 2025 का पहला मेनबोर्ड आईपीओ बनने के लिए तैयार है।

आईपीओ 8 जनवरी को बंद होगा

खबर के मुताबिक, कंपनी ने बिक्री के लिए अपने प्रस्ताव के आकार को पहले की योजना के अनुसार 1.84 करोड़ शेयरों से घटाकर लगभग 1.43 करोड़ इक्विटी शेयर कर दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि तीन दिवसीय आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 8 जनवरी को बंद होगा और एंकर निवेशकों के लिए बोली 3 जनवरी को खुलेगी। ऊपरी मूल्य बैंड के आखिर में, कंपनी आईपीओ से 410.05 करोड़ रुपये तक हासिल करने जा रही है। निवेशक न्यूनतम 107 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं।

शेयर बेचने वाले शेयरधारकों में ये हैं शामिल

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के मुताबिक, तेलंगाना स्थित कंपनी का आईपीओ 210 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रमोटरों और दूसरे विक्रय शेयरधारकों द्वारा 1.43 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। एस2 इंजीनियरिंग सर्विसेज, कंडुला रामकृष्ण, कंडुला कृष्ण वेणी, नागेश्वर राव कंडुला, स्टैंडर्ड होल्डिंग्स, कटरागड्डा वेंकट रमानी और वेंकट शिव प्रसाद कटरागड्डा ओएफएस मार्ग के जरिये शेयर बेचने वाले शेयरधारकों में शामिल हैं।

जुटाई गई राशि का कहां होगा इस्तेमाल

नए आईपीओ से हासिल 130 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग कंपनी कर्ज के भुगतान और 30 करोड़ रुपये पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एस2 इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में निवेश के लिए करेगी। कंपनी द्वारा रणनीतिक निवेश या अधिग्रहण के जरिये अकार्बनिक विकास के लिए 20 करोड़ रुपये का उपयोग किया जाएगा, मशीनरी और उपकरणों की खरीद के लिए 10 करोड़ रुपये और एक हिस्से का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट मकसद के लिए भी किया जाएगा। इसके कुछ फार्मा क्लाइंट में अरबिंदो फार्मा, कैडिला फार्मास्युटिकल, ग्रैन्यूल्स इंडिया लिमिटेड, मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल्स, पीरामल फार्मा और सुवेन फार्मास्युटिकल्स शामिल हैं।

IIFL कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड (जिसे पहले IIFL सिक्योरिटीज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं जबकि KFin टेक्नोलॉजीज इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध होंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement