Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Standard Glass IPO को मिला धमाकेदार सपोर्ट, GMP जोरदार, आखिरी दिन हुआ 182.57 गुना सब्सक्राइब

Standard Glass IPO को मिला धमाकेदार सपोर्ट, GMP जोरदार, आखिरी दिन हुआ 182.57 गुना सब्सक्राइब

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड का आईपीओ सोमवार को शेयर बिक्री के लिए खुलने के कुछ ही मिनटों में पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी ने एंकर निवेशकों से 123 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 08, 2025 19:34 IST, Updated : Jan 08, 2025 19:34 IST
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटे को 63. 99 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ।
Photo:FILE खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटे को 63. 99 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ।

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का शानदार सपोर्ट मिला है। बुधवार को आखिरी दिन आईपीओ 182.57 गुना सब्सक्राइब हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के मुताबिक, 410.05 करोड़ रुपये के आईपीओ को 2,08,29,567 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 3,80,27,59,991 शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुईं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 331. 60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 267. 99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटे को 63. 99 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ।

प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर

खबर के मुताबिक, स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड का आईपीओ सोमवार को शेयर बिक्री के लिए खुलने के कुछ ही मिनटों में पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी ने एंकर निवेशकों से 123 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस इश्यू का प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर है। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के मुताबिक, यह पब्लिक इश्यू 210 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए इश्यू और प्रमोटरों और दूसरे विक्रय शेयरधारकों द्वारा 1.43 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) का कॉम्बिनेशन है।

जुटाई राशि का कहां होगा इस्तेमाल

कंपनी नए इश्यू से हासिल 130 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी लोन चुकौती के लिए तथा 30 करोड़ रुपये पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एस2 इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में निवेश के लिए करेगी। कंपनी द्वारा 20 करोड़ रुपये के फंड का इस्तेमाल रणनीतिक निवेश या अधिग्रहण के जरिये अकार्बनिक विकास के लिए, 10 करोड़ रुपये मशीनरी और उपकरणों की खरीद के लिए और एक हिस्से का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट मकसद के लिए भी किया जाएगा।

कंपनी क्या करती है

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी व्यापक समाधान प्रदान करती है जिसमें डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, असेंबली, स्थापना, कमीशनिंग तथा टर्नकी आधार पर फार्मास्युटिकल और रासायनिक निर्माताओं के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं की स्थापना शामिल है। इसके फार्मा क्लाइंट्स में अरबिंदो फार्मा, कैडिला फार्मास्युटिकल, ग्रैन्यूल्स इंडिया लिमिटेड, मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल्स, पीरामल फार्मा और सुवेन फार्मास्युटिकल्स शामिल हैं।

कितना है GMP

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के शेयर बुधवार को ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) पर अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ जीएमपी 8 जनवरी को ₹97 प्रति शेयर है। इसका यह मतलब है कि ग्रे मार्केट में, स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के शेयर ₹236 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं, जो ₹140 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 69% अधिक है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement