भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। बाजार में लगातार गिरावट से निवेशकों के लाखों करोड़ डूब गए हैं। लेकिन इसका असर आईपीओ मार्केट पर होता नहीं दिखाई दे रहा है। अगले हफ्ते 5 आईपीओ मार्केट आ रहे हैं। इनमें निवेशक पैसा लगा पाएंगे। 2024 भी आईपीओ के लिए जबरदस्त साल रहा है। अब नए साल में आईपीओ मार्केट में फिर हलचल तेज हो गई है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से आईपीओ आ रहे हैं।
लक्ष्मी डेंटल आईपीओ
अगले सप्ताह के पहले दिन यानी 13 जनवरी को खुलने वाला पहला आईपीओ लक्ष्मी डेंटल होगा। मेनबोर्ड सेगमेंट से यह एकमात्र पब्लिक इश्यू है। डेंटल उत्पाद बनाने वाली कंपनी शुरुआती शेयर बिक्री के जरिए 698 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा रखती है, जिसमें 138 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और 560.06 करोड़ रुपये के 1.3 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। 15 जनवरी को बंद होने वाले इस ऑफर के लिए प्राइस बैंड 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले यानी 10 जनवरी को एंकर बुक के जरिए 314.1 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
काबरा ज्वेल्स आईपीओ
अहमदाबाद स्थित कबरा ज्वेल्स के आईपीओ में अगले हफ्ते से पैस लगाने का मौका मिलेगा। यह एसएमई कैटेगोरी का आईपीओ होगा। आभूषण रिटेलर 15 जनवरी को अपना 40 करोड़ रुपये का पहला सार्वजनिक निर्गम खोलेगा, जिसका मूल्य बैंड 121-128 रुपये प्रति शेयर होगा। यह ऑफर 17 जनवरी को बंद होगा।
रिखव सिक्योरिटीज आईपीओ
मुंबई स्थित स्टॉक ब्रोकर रिखव सिक्योरिटीज का आईपीओ अगले सप्ताह खुलेगा। यह आईपीओ 15 जनवरी को खुलकर 17 जनवरी को बंद होगा। आईपीओ से कंपनी 89 करोड़ रुपये जुटाएगी। आईपीओ का प्राइस बैंड 82-86 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
लैंडमार्क इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स आईपीओ
लैंडमार्क इमिग्रेशन, जो छात्रों को विदेश में अध्ययन करने के लिए वैश्विक शिक्षा परामर्श प्रदान करता है, अगले सप्ताह 16 जनवरी को 70-72 रुपये प्रति शेयर के मूल्य बैंड के साथ सार्वजनिक निर्गम खोलने वाला तीसरा एसएमई होगा। यह पूरी तरह से नए निर्गम के माध्यम से 40.32 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। यह आईपीओ 20 जनवरी को बंद हो जाएगा।
ईएमए पार्टनर्स इंडिया आईपीओ
अगले सप्ताह अंतिम आईपीओ ईएमए पार्टनर्स इंडिया का होगा, जो कस्टमाइज्ड लीडरशिप हायरिंग सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कार्यकारी खोज फर्म है। कंपनी 17 जनवरी को अपने 76 करोड़ रुपये के पहले सार्वजनिक निर्गम के साथ दलाल स्ट्रीट पर उतरेगी और 21 जनवरी तक खुली रहेगी। बुक बिल्ट इश्यू, जिसका मूल्य बैंड 117-124 रुपये प्रति शेयर है, 66.14 करोड़ रुपये के नए शेयरों के निर्गम और 9.87 करोड़ रुपये के 7.96 लाख शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है।