Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. ₹220 पर पहुंचा GMP, इस IPO में पैसा लगाने के लिए मची भगदड़, 1388% हुआ सब्सक्राइब

₹220 पर पहुंचा GMP, इस IPO में पैसा लगाने के लिए मची भगदड़, 1388% हुआ सब्सक्राइब

सेनोरेस फार्मा के आईपीओ में 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 500.00 करोड़ रुपये के 1,27,87,723 नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी के प्रोमोटर्स 82.11 करोड़ रुपये के 21,00,000 शेयर ओएफएस के जरिए जारी करेंगे।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 23, 2024 18:49 IST, Updated : Dec 23, 2024 18:49 IST
Senores Pharma IPO gmp price today
Photo:INDIA TV आईपीओ से 582.11 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है कंपनी

Senores Pharma IPO: फार्मास्युटिकल सेक्टर से जुड़ी दवा बनाने वाली कंपनी सेनोरेस फार्मा का आईपीओ शुक्रवार, 20 दिसंबर को खुला था। ये आईपीओ मंगलवार, 24 दिसंबर को बंद हो जाएगा। आज, सोमवार को इस आईपीओ का दूसरा दिन था। कंपनी के आईपीओ को अभी तक निवेशकों का शानदार रिस्पांस देखने को मिला है। आज शाम 5 बजे तक कंपनी के आईपीओ को 13.88 गुना यानी 1388 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिल चुका है।

आईपीओ से 582.11 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है कंपनी

सेनोरेस फार्मा ने अपने आईपीओ के तहत प्रत्येक शेयर के लिए 372 रुपये से 391 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। कंपनी अपने आईपीओ के जरिए कुल 582.11 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसके लिए कुल 1,48,87,723 शेयर जारी किए जाएंगे।

रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,858 रुपये का करना होगा निवेश

सेनोरेस फार्मा के आईपीओ में 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 500.00 करोड़ रुपये के 1,27,87,723 नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी के प्रोमोटर्स 82.11 करोड़ रुपये के 21,00,000 शेयर ओएफएस के जरिए जारी करेंगे। इस आईपीओ के लिए सब्सक्राइब करने के लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,858 रुपये लगाने होंगे। इन पैसों में उन्हें एक लॉट में 38 शेयर दिए जाएंगे।

30 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होगी कंपनी

बताते चलें कि मंगलवार को आईपीओ बंद होने के बाद गुरुवार, 26 दिसंबर को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा। शुक्रवार, 27 दिसंबर को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे और फिर आखिर में सोमवार, 30 दिसंबर को कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगी।

जीएमपी प्राइस ने पकड़ी रफ्तार

सेनोरेस फार्मा के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त सपोर्ट देखने को मिल रहा है। लिहाजा, ग्रे मार्केट भी कंपनी के शेयरों को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। सोमवार, 23 दिसंबर को ग्रे मार्केट में सेनोरेस फार्मा के शेयर 220 रुपये (56.27 प्रतिशत) के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि, लिस्टिंग के समय इसके जीएमपी प्राइस उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement