Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Upcoming IPOs: सेबी ने इन 4 कंपनियों को दी आईपीओ लाने की मंजूरी, चेक करें डिटेल्स

Upcoming IPOs: सेबी ने इन 4 कंपनियों को दी आईपीओ लाने की मंजूरी, चेक करें डिटेल्स

हैदराबाद स्थित साई लाइफ साइंसेज के प्रस्तावित आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रोमोटर, निवेशक शेयरधारकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 6.15 करोड़ शेयरों का ओएफएस शामिल है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Nov 06, 2024 16:36 IST, Updated : Nov 06, 2024 16:36 IST
1085 करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगा रुबीकॉन रिसर्च
Photo:FREEPIK 1085 करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगा रुबीकॉन रिसर्च

फार्मा कंपनी रुबिकॉन रिसर्च और साई लाइफ साइंसेज समेत चार कंपनियों को आईपीओ को सेबी से मंजूरी मिल गई है। ये चारों कंपनियों अपने-अपने आईपीओ से करीब 3000 करोड़ रुपये जुटाएंगी। सेबी द्वारा बुधवार को जारी अपडेट के अनुसार, आईपीओ की मंजूरी पाने वाली दो अन्य कंपनियां- सनातन टेक्सटाइल्स और ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी मेटलमैन ऑटो हैं। 

बीएमडब्ल्यू वेंचर्स ने वापस ले लिया था आवेदन

इस बीच, सितंबर में अपने आईपीओ दस्तावेज दाखिल करने वाली बीएमडब्ल्यू वेंचर्स ने 28 अक्टूबर को दस्तावेज वापस ले लिए। इसमें कहा गया है कि चार कंपनियों- रुबिकॉन रिसर्च, साई लाइफ साइंसेज, सनातन टेक्सटाइल्स और मेटलमैन ऑटो ने जुलाई और अगस्त के दौरान सेबी के पास आईपीओ के लिए पेपर्स जमा कराए थे। इन कंपनियों को 31 अक्टूबर को सेबी का ‘निष्कर्ष’ मिला। किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष जरूरी होता है। 

1085 करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगा रुबीकॉन रिसर्च

शुरुआती डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, रुबीकॉन रिसर्च के 1085 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रोमोटर जनरल अटलांटिक सिंगापुर आरआर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 585 करोड़ रुपये का ओएफएस लाया जाएगा। वर्तमान में, जनरल अटलांटिक के पास रुबिकॉन रिसर्च में 57 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी है।

बाकी कंपनियों के आईपीओ का कैसा होगा साइज 

हैदराबाद स्थित साई लाइफ साइंसेज के प्रस्तावित आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रोमोटर, निवेशक शेयरधारकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 6.15 करोड़ शेयरों का ओएफएस शामिल है। बयान में कहा गया है कि सनातन टेक्सटाइल्स का आईपीओ 500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के नए इश्यू और प्रोमोटरों द्वारा 300 करोड़ रुपये तक के ओएफएस का मिश्रण है। मेटलमैन ऑटो का प्रस्तावित आईपीओ 350 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और इसके प्रवर्तकों द्वारा 1.26 करोड़ शेयरों के ओएफएस का संयोजन है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement