Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. लीजिए! एक और IPO कतार में लगने को है तैयार, कंपनी ने ड्राफ्ट पेपर किया फाइल, ₹1150 करोड़ जुटाएगी

लीजिए! एक और IPO कतार में लगने को है तैयार, कंपनी ने ड्राफ्ट पेपर किया फाइल, ₹1150 करोड़ जुटाएगी

मौजूदा समय में कंपनी के प्रमोटर्स के पास 90 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी है। सात्विक ग्रीन एनर्जी इस जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, उधारी के भुगतान के लिए कर्ज आदि के लिए करेगी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 19, 2024 14:37 IST, Updated : Nov 19, 2024 14:37 IST
प्रस्तावित आईपीओ 850 करोड़ रुपये के नए शेयरों के निर्गम और प्रमोटरों द्वारा 300 करोड़ रुपये की बिक्र
Photo:FILE प्रस्तावित आईपीओ 850 करोड़ रुपये के नए शेयरों के निर्गम और प्रमोटरों द्वारा 300 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का कॉम्बिनेशन है।

आईपीओ की दुनिया में एक और कंपनी कतार में लगने की तैयारी में है। जी हां, सोलर पैनल निर्माता सात्विक ग्रीन एनर्जी ने आईपीओ के जरिए 1,150 करोड़ रुपये जुटाने के लिए ड्राफ्ट पेपर (प्रारंभिक दस्तावेज )पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास फाइल कर दिए हैं। कंपनी आईपीओ के जरिये मार्कट से 1150 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की तैयारी में है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, सोमवार को दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मुताबिक, हरियाणा स्थित कंपनी का प्रस्तावित आईपीओ 850 करोड़ रुपये के नए शेयरों के निर्गम और प्रमोटरों द्वारा 300 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का कॉम्बिनेशन है।

प्रमोटर्स के पास 90 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी

खबर के मुताबिक, मौजूदा समय में कंपनी के प्रमोटर्स के पास 90 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी है। सात्विक ग्रीन एनर्जी इस जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, उधारी के भुगतान के लिए कर्ज या इक्विटी के रूप में अपनी सहायक कंपनी सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज में निवेश, ओडिशा में 4 गीगावाट सोलर पीवी मॉड्यूल विनिर्माण सुविधा की स्थापना और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। सात्विक ग्रीन एनर्जी एक सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल निर्माता है, जिसकी परिचालन क्षमता 30 जून, 2024 तक लगभग 1.8 गीगावॉट है।

कंपनी देती है ये सेवा

सात्विक ग्रीन एनर्जी सौर परियोजनाओं के लिए एंड-टू-एंड इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण सेवाएं उपलब्ध कराती है, जिसमें ग्राउंड-माउंटेड सोलर इंस्टॉलेशन और रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन शामिल हैं। ड्राफ्ट पेपर्स में बताई गई क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय ऊर्जा इंस्टॉलेशन (बड़े हाइड्रो सहित) मार्च 2012 के 63 गीगावॉट की तुलना में मार्च 2024 तक लगभग 191 गीगावॉट तक बढ़ गए हैं, जिसमें मार्च 2024 तक सौर ऊर्जा की हिस्सेदारी 43 प्रतिशत है।

कौन है इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर

वित्त वर्ष 2024 में, सौर क्षमता में 15 गीगावॉट की वृद्धि हुई, जिसमें ग्रिड से जुड़ी रूफटॉप सौर परियोजनाओं से 3 गीगावॉट की वृद्धि हुई। भारत में 750 गीगावॉट सौर ऊर्जा इंस्टॉलेशन का समर्थन करने की क्षमता है और सौर ऊर्जा संयंत्रों के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रोत्साहन और योजनाएं पेश की जा रही हैं। डैम कैपिटल एडवाइजर्स, एंबिट और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail