Sai Life Sciences IPO: बुधवार, 11 दिसंबर को कई कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए। इनमें एक नाम रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़ी कंपनी साई लाइफ साइंसेज का भी शामिल है। 11 दिसंबर को खुला ये आईपीओ 13 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी के आईपीओ के लिए पहला दिन काफी शानदार रहा। साई लाइफ साइंस के आईपीओ को पहले ही दिन 0.84 गुना (84 प्रतिशत) सब्सक्रिप्शन मिल गया। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को पहले दिन ऑफरिंग के लिए रखे गए 3,88,29,848 शेयरों में से 3,27,98,169 शेयरों के लिए आवेदन मिले।
पहले दिन QIB कैटेगरी ने दिखाई सबसे ज्यादा दिलचस्पी
आईपीओ के पहले दिन QIB कैटेगरी के निवेशकों ने सबसे ज्यादा 2.52 गुना सब्सक्राइब किया। NII कैटेगरी के निवेशकों ने पहले दिन कुल 0.16 गुना और रिटेल निवेशकों ने 0.19 गुना सब्सक्राइब किया। बताते चलें कि कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 522 रुपये से 549 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। रिटेल निवेशकों को एक लॉट में 27 शेयर दिए जाएंगे और एक लॉट के लिए 14,823 रुपये का निवेश करना होगा। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट (351 शेयर) के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 1,92,699 रुपये का निवेश करना होगा।
आईपीओ से 3042.62 करोड़ रुपये जुटाना चाहता साई लाइफ साइंस
बताते चलें कि साई लाइफ साइंस अपने इस आईपीओ से 3042.62 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है। आईपीओ के तहत कुल 5,54,21,123 शेयर जारी किए जाएंगे। इनमें 1,73,04,189 नए शेयर होंगे और बाकी के 3,81,16,934 शेयर कंपनी के प्रोमोटरों द्वारा ओएफएस के जरिए जारी किए जाएंगे। 13 दिसंबर को आईपीओ बंद होने के बाद 16 दिसंबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा और 17 दिसंबर को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो 18 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। गुरुवार, 12 दिसंबर को कंपनी के आईपीओ का जीएमपी प्राइस 39 रुपये (7.10 प्रतिशत) चल रहा है।