Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. 1000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO लाने का प्लान बना रही है ये कंपनी, यहां जानें पूरी डिटेल्स

1000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO लाने का प्लान बना रही है ये कंपनी, यहां जानें पूरी डिटेल्स

रीन्यूएबल एनर्जी कंपनी के अनुसार, आईपीओ सोलर मॉड्यूल मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और तय समय के अंदर पांच गीगावाट वाले लक्ष्य को पाने के लिए दो गीगावाट सोलर सेल मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करके कंपनी की ग्रोथ को गति देगी।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 16, 2024 7:26 IST, Updated : Oct 16, 2024 7:26 IST
1000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है कंपनी
Photo:FREEPIK 1000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है कंपनी

रीन्यूएबल एनर्जी कंपनी गौतम सोलर 1000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लाने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि वे अपनी दो गीगावाट सोलर सेल मैन्यूफैक्चरिंग प्रोजेक्ट की फंडिंग के लिए एक से डेढ़ साल में आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रस्तावित सोलर सेल प्रोजेक्ट साल 2025 तक अपनी सोलर मॉड्यूल मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता को 5 गीगावाट (5000 मेगावाट) तक ले जाने की उसकी योजना का हिस्सा है।

कब तक आएगा कंपनी का आईपीओ 

गौतम सोलर ने अपने बयान में कहा, "करीब 1000 करोड़ रुपये की सोलर सेल एक्सपेंशन प्लान के लिए फंड्स का इंतजाम अगले 12-18 महीनों में लाए जाने वाले आईपीओ के जरिए किया जाएगा। आईपीओ हमारे आगे के डेवलपमेंट और इनोवेशन को भी सपोर्ट करेगा।" तीन अलग-अलग स्टेज में होने वाले इस एक्सपेंशन का पहला स्टेज नवंबर में पूरा होगा जबकि दूसरा स्टेज जनवरी 2025 और तीसरा स्टेज अप्रैल 2025 में पूरा होगा। 

दो गीगावाट सोलर सेल मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करना चाहती है कंपनी

रीन्यूएबल एनर्जी कंपनी के अनुसार, आईपीओ सोलर मॉड्यूल मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और तय समय के अंदर पांच गीगावाट वाले लक्ष्य को पाने के लिए दो गीगावाट सोलर सेल मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करके कंपनी की ग्रोथ को गति देगी। 

अभी भारत के कुल सोलर एनर्जी क्षमता में कंपनी की 5 प्रतिशत हिस्सेदारी

गौतम सोलर के मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम मोहनका ने कहा, "साल 2025 तक अपनी सोलर मॉड्यूल मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाकर पांच गीगावाट करना भारत के 2030 तक 500 गीगावाट रीन्यूएबल एनर्जी लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। फिलहाल भारत की सोलर एनर्जी क्षमता लगभग 70 गीगावाट है और इस विस्तार के बाद गौतम सोलर की हिस्सेदारी देश की कुल सोलर क्षमता में 5 से 7 प्रतिशत हो जाएगी।" 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement