Quadrant Future Tek IPO Listing Price: ट्रेन कंट्रोलिंग और सिग्नलिंग सिस्टम बनाने वाली कंपनी क्वॉडरेंट फ्यूचर टेक आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। बीएसई पर कंपनी के शेयर करीब 29 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 374.00 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। इसी तरह, एनएसई पर भी कंपनी के शेयर करीब 27.6 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 370.00 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। मंगलवार को सुबह 10.51 बजे, खबर लिखे जाने तक क्वॉडरेंट फ्यूचर टेक के शेयर बीएसई पर अपने इशू प्राइस से 114.40 रुपये (39.45%) की बढ़त के साथ 404.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।
आईपीओ को मिला था 186.66 गुना सब्सक्रिप्शन
7 जनवरी को खुला ये आईपीओ 9 जनवरी को बंद हुआ था। इस आईपीओ को कुल 186.66 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। क्वॉडरेंट फ्यूचर टेक के आईपीओ को निवेशकों से मिले जबरदस्त सब्सक्रिप्शन को देखते हुए ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी के शेयर करीब 50 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ मार्केट में लिस्ट होंगे।
कंपनी ने फिक्स किया था 275 से 290 रुपये का प्राइस बैंड
क्वॉडरेंट फ्यूचर टेक ने अपने आईपीओ के तहत प्रत्येक शेयर के लिए 275 से 290 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया था। कंपनी ने इस आईपीओ से कुल 290 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके लिए, कंपनी ने कुल 1,00,00,000 फ्रेश शेयर जारी किए हैं। इस आईपीओ में किसी तरह का ओएफएस शामिल नहीं था।
सोमवार को शेयर बाजार में मचा था कोहराम
बताते चलें कि सोमवार को शेयर बाजार में भयानक गिरावट देखने को मिली थी। कल बीएसई सेंसेक्स 1048.90 अंक टूटकर 76,330.01 अंकों पर बंद हुआ था। जबकि, एनएसई निफ्टी 50 भी 345.55 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 23,085.95 पर बंद हुआ था। हालांकि, आज मंगलवार को बाजार हरे निशान में खुला है और खबर लिखे जाने तक भी ये हरे निशान में ही कारोबार कर रहा था।