Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. MobiKwik IPO को निवेशकों का मिला धांसू सपोर्ट, आखिरी दिन 119.38 गुना सब्सक्राइब, GMP ने लगाया जंप

MobiKwik IPO को निवेशकों का मिला धांसू सपोर्ट, आखिरी दिन 119.38 गुना सब्सक्राइब, GMP ने लगाया जंप

वन मोबिक्विक सिस्टम्स ने बीते मंगलवार को एंकर निवेशकों से 257 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 265-279 रुपये प्रति शेयर है। यह सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से 572 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है, जिसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) घटक नहीं है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 13, 2024 20:19 IST, Updated : Dec 13, 2024 20:19 IST
एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड इस ऑफर के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।
Photo:INDIA TV एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड इस ऑफर के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

फिनटेक कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का जोरदार समर्थन हासिल हुआ है। आईपीओ बोली के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को कुल 119. 38 गुना सब्सक्राइब हुआ। पीटीआई की खबर के मुताबिक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के मुताबिक, 572 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 1,18,71,696 शेयरों के मुकाबले 1,41,72,65,686 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से को 134. 67 गुना सब्सक्रिप्शन (अभिदान) हासिल हुआ, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 119. 50 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 108. 95 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ।

प्राइस बैंड 265-279 रुपये प्रति शेयर

खबर के मुताबिक, वन मोबिक्विक सिस्टम्स ने बीते मंगलवार को एंकर निवेशकों से 257 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 265-279 रुपये प्रति शेयर है। यह सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से 572 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है, जिसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) घटक नहीं है। एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड इस ऑफर के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

पहले आईपीओ को ले लिया था वापस

इससे पहले जुलाई 2021 में अपने पहले प्रयास के बाद गुरुग्राम स्थित फर्म द्वारा सार्वजनिक निर्गम के लिए यह दूसरा प्रयास था। इससे पहले, कंपनी ने अपनी आईपीओ योजनाओं को स्थगित कर दिया था और प्रतिकूल बाजार स्थितियों के कारण मसौदा पत्र वापस ले लिए थे। मोबिक्विक ने अपने आईपीओ आकार को 2021 में अपनी पिछली योजनाओं 1,900 करोड़ रुपये से घटाकर इस साल जनवरी में 700 करोड़ रुपये कर दिया है और अब यह 572 करोड़ रुपये है। बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू द्वारा स्थापित, मोबिक्विक - कंपनी का प्रमुख एप्लिकेशन - उपभोक्ताओं को डिजिटल क्रेडिट, निवेश और बीमा में विभिन्न भुगतान विकल्पों और वित्तीय उत्पादों तक पहुंच प्रदान करता है।

मोबिक्विक आईपीओ जीएमपी आज

शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, मोबिक्विक आईपीओ जीएमपी 13 दिसंबर को बढ़कर ₹158 प्रति शेयर हो गया है। यह दर्शाता है कि ग्रे मार्केट में मोबिक्विक के शेयर ₹437 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं, जो कि आईपीओ मूल्य ₹279 प्रति शेयर से 57% अधिक है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement