Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. MobiKwik IPO ने दूसरे दिन किया धमाल, 20.37 गुना हुआ सब्सक्राइब, जानें आज का GMP

MobiKwik IPO ने दूसरे दिन किया धमाल, 20.37 गुना हुआ सब्सक्राइब, जानें आज का GMP

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 64.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 30 गुना सब्सक्रिप्शन (अभिदान) मिला, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 84 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 12, 2024 19:49 IST, Updated : Dec 12, 2024 19:49 IST
कंपनी ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 257 करोड़ रुपये जुटाए हैं। - India TV Paisa
Photo:FILE कंपनी ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 257 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

खुदरा निवेशकों के जबरदस्त उत्साह के दम पर वन मोबिक्विक सिस्टम्स का आईपीओ दूसरे दिन यानी गुरुवार को 20.37 गुना सब्सक्राइब हो गया। फिनटेक फर्म के आईपीओ में दूसरे दिन भी खुदरा और गैर-संस्थागत निवेशकों की भारी भागीदारी रही। पीटीआई की खबर के मुताबिक, एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि कंपनी के इश्यू के लिए 1,18,71,696 शेयरों के मुकाबले 24,18,36,721 शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुईं। वन मोबिक्विक सिस्टम्स आईपीओ के लिए 265-279 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।

खुदरा निवेशकों के हिस्से को 64.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

खबर के मुताबिक, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 64.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 30 गुना सब्सक्रिप्शन (अभिदान) मिला, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 84 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 257 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बता दें, 572 करोड़ रुपये का आईपीओ 13 दिसंबर को खत्म होगा।

यह पूरी तरह इक्विटी शेयरों का नया इश्यू है

यह भी ध्यान रहे कि यह पब्लिक इश्यू पूरी तरह से 572 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू है, जिसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) कम्पोनेंट नहीं है। जुलाई 2021 में अपनी पहली कोशिश के बाद गुरुग्राम स्थित फर्म द्वारा पब्लिक इश्यू के लिए यह दूसरी कोशिश है। इससे पहले, कंपनी ने प्रतिकूल बाजार स्थितियों के चलते अपनी आईपीओ स्कीम्स को स्थगित कर दिया था और ड्राफ्ट पेपर वापस भी ले लिए थे।

बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा शेयर

बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू द्वारा स्थापित, मोबिक्विक - कंपनी का प्रमुख एप्लिकेशन - उपभोक्ताओं को डिजिटल क्रेडिट, निवेश और बीमा में विभिन्न भुगतान विकल्पों और वित्तीय उत्पादों तक पहुंच प्रदान करता है। एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड इस ऑफर के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

GMP आज कितना है

जानकारों के मुताबिक, वन मोबिक्विक सिस्टम्स आईपीओ जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम गुरुवार को, बोली प्रक्रिया के दूसरे दिन 12 दिसंबर को ₹156 प्रति शेयर पर पहुंच गया। यह दर्शाता है कि ग्रे मार्केट में, मोबिक्विक के शेयर ₹435 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं, जो ₹279 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 56% अधिक है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement