Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. NTPC ग्रीन का IPO इस तारीख को खुलेगा, प्राइस बैंड 102 से 108 रुपये प्रति शेयर

NTPC ग्रीन का IPO इस तारीख को खुलेगा, प्राइस बैंड 102 से 108 रुपये प्रति शेयर

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की स्थापित क्षमता फिलहाल 3,220 मेगावाट है। कंपनी की मार्च, 2025 तक इसे बढ़ाकर 6,000 मेगावाट और 2026 तक 11,000 मेगावाट करने की योजना है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Nov 13, 2024 21:04 IST, Updated : Nov 14, 2024 13:33 IST
IPO
Photo:FILE आईपीओ

NTPC की हरित ऊर्जा इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 19 नवंबर को आएगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 102-108 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने आईपीओ के लिए प्रचार-प्रसार के दौरान कहा कि कंपनी सौर और पवन ऊर्जा में वित्त वर्ष 2026-27 तक एक लाख करोड़ रुपये तक के निवेश की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि इसमें से करीब 20 प्रतिशत निवेश इक्विटी से आएगा। इसके अलावा 10,000 करोड़ रुपये का कोष आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये आएगा। कंपनी शेष राशि आंतरिक साधनों से जुटाएगी।

इन नए सेक्टर में एंट्री की तैयारी 

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की स्थापित क्षमता फिलहाल 3,220 मेगावाट है। कंपनी की मार्च, 2025 तक इसे बढ़ाकर 6,000 मेगावाट और 2026 तक 11,000 मेगावाट करने की योजना है। कंपनी का आईपीओ 19 नवंबर को खुलेगा और 22 नवंबर को बंद होगा। इसमें कंपनी 10,000 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम ला रही है। इसके लिए कीमत दायरा 102 रुपये से 108 रुपये के बीच है। सिंह ने कहा कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी खुद को केवल बिजली उत्पादन तक ही सीमित नहीं रखना चाहती है। कंपनी ने हरित हाइड्रोजन, पंप भंडारण बिजली और ऊर्जा भंडारण को लेकर भी योजनाएं तैयार की है। 

पूरी तरह से नए शेयरों की पेशकश

आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी का निर्गम पूरी तरह से नए शेयरों की पेशकश पर आधारित होगा और इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं होगी। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी एक 'महारत्न' केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। इसके पास नवीकरणीय ऊर्जा खंड है, जिसमें छह से अधिक राज्यों में फैली सौर और पवन ऊर्जा परिसंपत्तियां शामिल हैं। कंपनी ने जुलाई और सितंबर के बीच सेबी के पास अपने आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे। दस्तावेजों के अनुसार, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों निर्गम है। कंपनी आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement