सरकारी पावर जनरेशन कंपनी एनटीपीसी की सब्सिडरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुलेगा। एनटीपीसी ग्रीन इस आईपीओ से कुल 10,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। इस आईपीओ में सभी 92,59,25,926 नए शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी ने इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 102-108 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। कंपनी के कर्मचारियों को प्रत्येक शेयर पर 5 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ होगा, जो शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। आईपीओ के तहत QIB कैटेगरी के लिए 75 प्रतिशत, NII (HNI) कैटेगरी के लिए 15 प्रतिशत और रिटेल इंवेस्टर्स के लिए 10 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रखा गया है।
एक लॉट में मिलेंगे 138 शेयर
मंगलवार, 19 नवंबर को खुलने वाला ये आईपीओ शुक्रवार, 22 नवंबर को बंद हो जाएगा। सोमवार, 25 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा। उसके ठीक अगले दिन यानी मंगलवार, 26 नवंबर को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे और फिर बुधवार, 27 नवंबर को कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगी। एनटीपीसी ग्रीन के आईपीओ के तहत कम से कम एक लॉट के लिए 14,904 रुपये का निवेश करना होगा। निवेशकों को एक लॉट में 138 शेयर दिए जाएंगे। रिटेल इंवेस्टर्स अधिकतम 13 लॉट (1794 शेयर) के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें कुल 1,93,752 रुपये का निवेश करना होगा।
ग्रे मार्केट में कैसा चल रहा है शेयरों का जीएमपी प्राइस
ग्रे मार्केट में एनटीपीसी ग्रीन के शेयरों को लेकर अभी कोई खास हलचल देखने को नहीं मिल रही है। सोमवार, 18 नवंबर को रात 08.00 बजे तक एनटीपीसी ग्रीन के शेयर 0.70 रुपये के जीएमपी प्राइस के साथ ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहे थे। शेयरों का जीएमपी प्राइस ट्रैक करने वाली वेबसाइट के मुताबिक 9 नवंबर को कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 25 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे थे। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि आईपीओ खुलने के बाद जैसे-जैसे सब्सक्रिप्शन बढ़ेगा, वैसे-वैसे ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयरों का जीएमपी प्राइस ऊपर जा सकता है।