Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. NTPC Green Energy IPO अब तक इतना हुआ सब्सक्राइब, जानें लेटेस्ट GMP और पूरी डिटेल

NTPC Green Energy IPO अब तक इतना हुआ सब्सक्राइब, जानें लेटेस्ट GMP और पूरी डिटेल

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ ने योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 75% से कम शेयरों को रिजर्व किया है, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15% से अधिक नहीं, और प्रस्ताव का 10% से अधिक खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित नहीं किया है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 20, 2024 8:42 IST, Updated : Nov 20, 2024 8:42 IST
योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबीएस) के हिस्से को पहले दिन कोई बोली नहीं मिली।
Photo:FILE योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबीएस) के हिस्से को पहले दिन कोई बोली नहीं मिली।

सरकार के स्वामित्व वाली एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ को पहले दिन 33 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया है। एनटीपीसी की स्वच्छ ऊर्जा शाखा एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने अपने आईपीओ की ओपनिंग 19 नवंबर को की है। निवेशक 22 नवंबर तक बोली लगा (सब्सक्रिप्शन) सकेंगे। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए शेयर प्राइस बैंड ₹102 और ₹108 प्रति शेयर के बीच तय किया है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने एंकर निवेशकों से 3,960 करोड़ रुपये हासिल किए हैं।

खुदरा निवेशकों ने किया इतना सब्सक्राइब

खुदरा निवेशकों ने इस आईपीओ ने अबतक पेश किए गए शेयरों का 1.33 गुना सब्सक्राइब किया है। गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के हिस्से को प्रस्ताव पर 16% शेयरों की सदस्यता दी गई थी, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबीएस) के हिस्से को पहले दिन कोई बोली नहीं मिली। कंपनी इस आईपीओ से जुटाई राशि का इस्तेमाल सहायक कंपनी, NTPC अक्षय ऊर्जा लिमिटेड (NREL) के कुछ या सभी बकाया ऋणों को चुकाने या पूर्व भुगतान के लिए करेगी।

कितना है GMP

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव में 20 नवंबर को प्रति शेयर ₹0.80 का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) है। Investorgain.com के अनुसार, इसके शेयर 108.8 रुपये पर सूचीबद्ध होने की उम्मीद है। हालांकि 19 नवंबर को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शुरुआती सार्वजनिक प्रस्ताव में प्रति शेयर ₹1.15 का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) था। कंपनी का शेयर 27 नवंबर को लिस्टेड होंगे। इस आईपीओ में 138 शेयरों का एक लॉट है।

किसके लिए कितना है रिजर्व

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ ने योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 75% से कम शेयरों को रिजर्व किया है, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15% से अधिक नहीं, और प्रस्ताव का 10% से अधिक खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित नहीं किया है। कर्मचारियों को 20 करोड़ तक एकत्र करने वाले इक्विटी शेयर रिजर्व किए गए हैं, और पात्र कर्मचारियों को 5 प्रति इक्विटी शेयर की छूट दी जा रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail