Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. NTPC Green Energy IPO का इंतजार खत्म, इस तारीख से लगा सकेंगे बोली, जानें पूरी बात

NTPC Green Energy IPO का इंतजार खत्म, इस तारीख से लगा सकेंगे बोली, जानें पूरी बात

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ 27 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड होगा। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ में खुदरा निवेशक को एक लॉट में न्यूनतम 138 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। यह 14,904 रुपये के बराबर है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: November 14, 2024 11:58 IST
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ में शेयरों के लिए अलॉटमेंट 25 नवंबर को फाइनल किए जाने की उम्मीद है।- India TV Paisa
Photo:FILE एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ में शेयरों के लिए अलॉटमेंट 25 नवंबर को फाइनल किए जाने की उम्मीद है।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए एक अपडेट है। कंपनी का आईपीओ आगामी 19 नवंबर को खुलेगा। यह इश्यू 22 नवंबर को बंद होगा। कंपनी ने आईपीओ का मूल्य बैंड 102 रुपये से 108 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, पहले से सूचीबद्ध एनटीपीसी की ग्रीन एनर्जी शाखा 10,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। आईपीओ पूरी तरह से 92.59 शेयरों का एक नया इश्यू है। यह आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया के ₹27,870 करोड़ और स्विगी के ₹11,300 करोड़ के आईपीओ के बाद साल 2024 का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ है।

कम से कम 14,904 रुपये लगाने होंगे

खबर के मुताबिक, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ में शेयरों के लिए अलॉटमेंट 25 नवंबर को फाइनल किए जाने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ 27 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड होगा। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ में खुदरा निवेशक को एक लॉट में न्यूनतम 138 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। यह 14,904 रुपये के बराबर है।

एक छोटे एनआईआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 1,932 शेयरों के 14 लॉट है, जिसकी राशि 2,08,656 रुपये है। जबकि एक बड़े एनआईआई को 9,384 शेयरों के न्यूनतम 68 लॉट के लिए अप्लाई करना होगा। यह 10,13,472 रुपये के बराबर है।

किसके लिए कितना रिजर्व

आईपीओ में संस्थागत निवेशकों के लिए लगभग 75%, गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15% और खुदरा निवेशकों के लिए 10% शेयर रिजर्व हैं। पात्र कर्मचारी ₹5 प्रति शेयर छूट के साथ शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसमें कर्मचारी कोटे के तहत ₹200 करोड़ मूल्य के शेयर अलॉट किए गए हैं।

लीड बुक रनर और रजिस्ट्रार

आईडीबीआई कैपिटल मार्केट सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। 30 जून, 2024 तक, कंपनी के पास 37 सौर परियोजनाओं और 9 पवन परियोजनाओं में 15 ऑफ-टेकर थे। साथ ही, कंपनी 7 राज्यों में 31 अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं का निर्माण कर रही है, जिनकी कुल क्षमता 11,771 मेगावाट है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement