Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Nisus Finance Services IPO का आज कितना है GMP, जानें दूसरे दिन कितना हुआ सब्सक्राइब

Nisus Finance Services IPO का आज कितना है GMP, जानें दूसरे दिन कितना हुआ सब्सक्राइब

निवेशक इसमें न्यूनतम 800 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 800 शेयरों के मल्टीपल में बोलियां लगा सकते हैं। रिटेल हिस्सा 27.35 गुना सब्सक्राइब हुआ और एनआईआई हिस्सा 20.74 गुना बुक हुआ।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 05, 2024 17:25 IST, Updated : Dec 05, 2024 17:25 IST
यह एक एसएमई आईपीओ है।
Photo:FILE यह एक एसएमई आईपीओ है।

कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए ट्रांजैक्शन एडवाइजरी सर्विसेज, फंड और एसेट मैनेजमेंट, प्राइवेट इक्विटी, वेंचर डेट और कैपिटल सॉल्यूशंस सहित कई तरह की वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी निसस फाइनेंस सर्विसेज के आईपीओ को निवेशकों का सपोर्ट मिलता दिख रहा है। 5 दिसंबर को आईपीओ कुल 18.9 गुना सब्सक्राइब हुआ है। निसस फाइनेंस सर्विसेज का आईपीओ बोली के लिए 4 दिसंबर को खुला है और यह 6 दिसंबर को बंद हो जाएगा। आईपीओ की कीमत ₹170 से ₹180 प्रति इक्विटी शेयर के बीच निर्धारित की गई है, जिसका अंकित मूल्य ₹10 प्रति शेयर है। यह एक एसएमई आईपीओ है।

GMP आज कितना रहा

investorgain.com के मुताबिक, निसस फाइनेंस सर्विसेज के आईपीओ का गुरुवार को जीएमपी +65 है। यानी कि ग्रे मार्केट में निसस फाइनेंस सर्विसेज का शेयर मूल्य ₹65 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था। आईपीओ प्राइस बैंड के ऊपरी छोर और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए, निसस फाइनेंस सर्विसेज़ के शेयर मूल्य की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹245 प्रति शेयर है, जो कि IPO मूल्य ₹180 से 36.11% अधिक है। ऐसा देखा जा रहा है कि बीते 26 सत्रों के आधार पर, गुरुवार का आईपीओ जीएमपी ऊपर की तरफ बढ़ रहा है

दूसरे दिन किसने कितना किया सब्सक्राइब

निसस फाइनेंस सर्विसेज़ के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस दूसरे दिन अब तक 18.92 गुना है। रिटेल हिस्सा 27.35 गुना सब्सक्राइब हुआ और एनआईआई हिस्सा 20.74 गुना बुक हुआ। इसके अलावा, क्यूआईबी हिस्सा 3.16 गुना बुक हुआ। लाइवमिंट के मुताबिक, कर्मचारी हिस्सा 73% सब्सक्राइब हुआ है। खबर के मुताबिक, निवेशक इसमें न्यूनतम 800 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 800 शेयरों के मल्टीपल में बोलियां लगा सकते हैं।

इसमें एक लॉट के लिए कम से कम 1,44,000 रुपये लगाने होंगे। चित्तौड़गढ़ डॉट कॉम के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी को 16:33 IST पर 42,05,600 शेयरों के मुकाबले 7,95,64,000 शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुईं हैं। पहले दिन आईपीओ की सदस्यता स्थिति 3.16 गुना थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement