Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Mobikwik IPO इस दिन करेगा मार्केट को हिट, कमाई के लिए पैसा रखें तैयार, जानें प्राइस बैंड

Mobikwik IPO इस दिन करेगा मार्केट को हिट, कमाई के लिए पैसा रखें तैयार, जानें प्राइस बैंड

कंपनी ने अपने आईपीओ आकार को 1,900 करोड़ रुपये से घटाकर 572 करोड़ रुपये कर दिया है। यह इश्यू 13 दिसंबर को खत्म होगा, जबकि एंकर निवेशक के लिए बोली 10 दिसंबर को एक दिन के लिए खुलेगी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 06, 2024 23:06 IST, Updated : Dec 06, 2024 23:06 IST
आईपीओ पूरी तरह से 572 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है।
Photo:FILE आईपीओ पूरी तरह से 572 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है।

आईपीओ का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए कमाई का अच्छा मौका हो सकता है। वन मोबिक्विक सिस्टम्स ने शुक्रवार को बता दिया है कि उसका आईपीओ 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। 572 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए 265-279 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का मूल्य बैंड तय किया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने अपनी लिस्टिंग की घोषणा तीन साल पहले ही की थी, लेकि अब जाकर आखिरकार मार्केट में उतरने को तैयार है।

यह इश्यू 13 दिसंबर को खत्म होगा

खबर के मुताबिक, कंपनी ने अपने आईपीओ आकार को 1,900 करोड़ रुपये से घटाकर 572 करोड़ रुपये कर दिया है। यह इश्यू 13 दिसंबर को खत्म होगा, जबकि एंकर निवेशक के लिए बोली 10 दिसंबर को एक दिन के लिए खुलेगी। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) में बताया गया है कि आईपीओ पूरी तरह से 572 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है, जिसमें कोई बिक्री के लिए प्रस्ताव (ओएफएस) हिस्सा नहीं है।

न्यूनतम 53 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकेगी

जनवरी 2024 में, कंपनी ने 700 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए अप्लाई किया था। फिर इसने आईपीओ के आकार को घटाकर 572 करोड़ रुपये कर दिया। इसमें कहा गया है कि न्यूनतम 53 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद मल्टीपल में बोलियां लगाई जा सकती हैं। पीक XV पार्टनर्स (पूर्व में सिकोइया कैपिटल इंडिया) के पास 16. 7 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) के पास मोबिक्विक में 2. 8 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

यह कंपनी का दूसरा प्रयास है

मोबिक्विक ने इससे पहले आईपीओ लाने का प्रयास जुलाई 2021 में किया था। यह इसका दूसरा प्रयास है। इससे पहले, कंपनी ने विपरीत बाजार स्थितियों के चलते अपने मसौदा पत्रों को वापस ले लिया था। कंपनी 150 करोड़ रुपये के नए निर्गम से हासिल इनकम का इस्तेमाल इसके वित्तीय सेवा व्यवसाय में जैविक विकास के लिए, 135 करोड़ रुपये अपनी भुगतान सेवाओं के विस्तार के लिए और 107 करोड़ रुपये एआई, मशीन लर्निंग और टेक्नोलॉजी में अनुसंधान और विकास के लिए किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement