KRN Heat Exchanger IPO GMP: बुधवार, 25 सितंबर को खुला केआरएन हीट एक्सचेंजर का आईपीओ आज यानी शुक्रवार, 27 सितंबर को बंद हो गया। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का छप्परफाड़ सपोर्ट मिला और इसे आखिरी दिन यानी आज कुल 213.26 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन यानी गुरुवार को इस आईपीओ को 58.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। गुरुवार को जैसी उम्मीद की जा रही थी, शुक्रवार को ठीक वैसा ही हुआ और निवेशक इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए टूट पड़े।
निवेशकों को एक लॉट में दिए जाएंगे 65 शेयर
केआरएन हीट एक्सचेंजर अपने आईपीओ के जरिए 341.95 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। जिसके लिए कंपनी ने प्रत्येक शेयर के लिए 209 रुपये से 220 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए कम से कम 14,300 रुपये निवेश करने होंगे, इस राशि में उन्हें 65 शेयर अलॉट किए जाएंगे।
सोमवार, 30 सितंबर को किया जा सकता है शेयरों का अलॉटमेंट
बताते चलें कि केआरएन हीट एक्सचेंजर के इस आईपीओ में सभी नए शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें कोई ओएफएस शामिल नहीं है। कंपनी 341.95 करोड़ रुपये में कुल 1,55,43,000 नए शेयर जारी करेगी। सोमवार, 30 सितंबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जा सकता है। जिसके बाद 1 अक्टूबर को निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। गुरुवार, 3 अक्टूबर को कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर दोनों प्रमुख एक्सचेंजों पर होगी।
ग्रे मार्केट में आग उगल रहा केआरएन हीट एक्सचेंजर का शेयर
निवेशकों के जबरदस्त सपोर्ट को देखते हुए ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयरों का तगड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों के प्रीमियम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को केआरएन हीट एक्सचेंजर के शेयरों का जीएमपी प्राइस बढ़कर 276 रुपये (125.45 प्रतिशत) पर पहुंच गया, जबकि गुरुवार को कंपनी के शेयरों का जीएमपी 263 रुपये (119.55 प्रतिशत) था। ऐसा माना जा रहा है कि शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टिंग होते-होते इसका जीएमपी प्राइस और भी ज्यादा ऊपर जा सकता है।