Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. गिरता बाजार खा रहा IPO निवेशकों की कमाई, जानिए कितने प्रीमियम पर हुई Niva Bupa के शेयर की लिस्टिंग

गिरता बाजार खा रहा IPO निवेशकों की कमाई, जानिए कितने प्रीमियम पर हुई Niva Bupa के शेयर की लिस्टिंग

निवा बुपा हेल्थ इश्योरेंस के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला। यह 1.9 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी को 16.3 करोड़ ऑफर किये गए शेयरों की तुलना में 31.13 करोड़ शेयरों के लिए बोलिया मिली थीं।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Nov 14, 2024 10:49 IST, Updated : Nov 14, 2024 10:49 IST
निवा बूपा हेल्थ...
Photo:FILE निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस

Niva Bupa Health Insurance IPO listing: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के शेयर की आज स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग हो गई है। कंपनी के शेयर एनएसई पर 5.5 फीसदी के प्रीमियम के साथ 78.14 रुपये पर लिस्ट हुए। आईपीओ में शेयर का इश्यू प्राइस 74 रुपये था। वहीं, बीएसई पर कंपनी का शेयर 6.08 फीसदी के प्रीमियम के साथ 78.5 रुपये पर लिस्ट हुआ। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का 2200 करोड़ रुपये का आईपीओ 7 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिये खुला था और 11 नवंबर को बंद हुआ। आईपीओ में प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।

1.9 गुना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ

निवा बुपा हेल्थ इश्योरेंस के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला। यह 1.9 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी को 16.3 करोड़ ऑफर किये गए शेयरों की तुलना में 31.13 करोड़ शेयरों के लिए बोलिया मिली थी। आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर सेगमेंट 2.88 गुना भरा था। गैर-संस्थागत निवेशकों का सेगमेंट 0.71 गुना भरा। योग्य संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी 2.17 गुना भरी थी।

शुरुआती कारोबार में गिरावट

लिस्टिंग के बाद निवा बूपा के शेयर में मुनाफावसूली देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में यह 2.66 फीसदी या 2.09 रुपये की गिरावट के साथ 76.41 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वित्त वर्ष 2023-24 में, कंपनी ने सालाना आधार पर राजस्व में 44 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की थी। जबकि इस अवधि में पीएटी में 550 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail