सज्जन जिंदल द्वारा प्रमोटेड कारोबारी समूह जेएसडब्ल्यू ग्रुप की कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO ) के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। नियामक ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट की तरफ से दाखिल मसौदा दस्तावेज पर गौर करने के बाद उसे निर्गम लाने की मंजूरी दी है। आईपीओ में 2,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और निवेशक शेयरधारकों द्वारा 2,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
कंपनी ने अगस्त में IPO के लिए किया था अप्लाई
पिछले साल अगस्त में आईपीओ मंजूरी के लिए सेबी के समक्ष मसौदा दस्तावेज दाखिल किया था। हालांकि सितंबर में नियामक ने इस आईपीओ को मंजूरी देने से मना कर दिया था। लेकिन छह जनवरी, 2025 को सेबी ने इसे हरी झंडी दिखा दी। सीमेंट कंपनी आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल नागौर में नई इकाई लगाने और बकाया कर्जों के भुगतान के अलावा सामान्य जरूरतों पर करेगी। जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं और केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ऑफर का रजिस्ट्रार है। इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।
कंपनी के बारे में
CRISIL रिपोर्ट के अनुसार, JSW सीमेंट वित्त वर्ष 2014 से वित्त वर्ष 2024 तक बढ़ी हुई स्थापित ग्राइंडिंग क्षमता और बिक्री मात्रा के मामले में भारत में सबसे तेज सीमेंट कंपनी में से एक है। क्रिसिल रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में JSW सीमेंट FZC की बिक्री को छोड़कर बिक्री की मात्रा में 31.11 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की, जो उद्योग की औसत वृद्धि 6.35 प्रतिशत से काफी अधिक है। इस अवधि के दौरान, JSW सीमेंट की क्षमता और बिक्री की मात्रा क्रमशः 14.14 प्रतिशत और 19.06 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ी, जबकि क्रिसिल द्वारा रिपोर्ट की गई उद्योग की औसत वृद्धि दर 7.31 प्रतिशत और 7.56 प्रतिशत थी। कंपनी वर्तमान में कर्नाटक के विजयनगर, आंध्र प्रदेश के नांदयाल, पश्चिम बंगाल के सालबोनी, ओडिशा के जाजपुर और महाराष्ट्र के डोलवी स्थित यूनिट्स में सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग करती है।