Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. IPO Alert: ये Jewellery कंपनी भी लाएगी आईपीओ, सेबी के पास जमा कराया शुरुआती डॉक्यूमेंट्स

IPO Alert: ये Jewellery कंपनी भी लाएगी आईपीओ, सेबी के पास जमा कराया शुरुआती डॉक्यूमेंट्स

सेबी को दायर ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मुताबिक, देश के दूसरे सबसे बड़े डिजिटल-फर्स्ट ज्वैलरी ब्रांड के प्रस्तावित आईपीओ में ₹1,000 करोड़ मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही बेचने वाले शेयरधारकों द्वारा 2.4 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) भी की जाएगी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 12, 2024 23:35 IST, Updated : Dec 12, 2024 23:35 IST
प्रमोटर के पास कंपनी के 18.47 प्रतिशत शेयर हैं। जिनमें गौरव सिंह कुशवाह (17.81 प्रतिशत शेयर) शामिल ह
Photo:FILE प्रमोटर के पास कंपनी के 18.47 प्रतिशत शेयर हैं। जिनमें गौरव सिंह कुशवाह (17.81 प्रतिशत शेयर) शामिल हैं।

आईपीओ मार्केट में एक और प्लेयर की एंट्री होने वाली है। जी हां, ब्लूस्टोन ज्वैलरी भी आईपीओ की तैयारी कर रही है। कंपनी ने 12 दिसंबर, 2024 को पूंजी बाजार नियामक सेबी के सामने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिये 1000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शुरुआती पेपर जमा करा दिए हैं। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, ब्लूस्टोन ज्वेलरी और लाइफस्टाइल अपने प्रमुख ब्रांड ब्लूस्टोन के तहत समकालीन जीवनशैली वाले हीरे, सोने, प्लैटिनम और जड़े हुए आभूषण पेश करता है।

ब्लूस्टोन ज्वैलरी आईपीओ

सेबी को दायर ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मुताबिक, देश के दूसरे सबसे बड़े डिजिटल-फर्स्ट ज्वैलरी ब्रांड के प्रस्तावित आईपीओ में ₹1,000 करोड़ मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही बेचने वाले शेयरधारकों द्वारा 2.4 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) भी की जाएगी। खबर के मुताबिक, एक्सेल इंडिया, सामा कैपिटल, कलारी कैपिटल पार्टनर्स, आइवीकैप वेंचर्स ट्रस्ट, आयरन पिलर फंड और सुनील कांत मुंजाल (और हीरो एंटरप्राइज पार्टनर वेंचर्स के अन्य भागीदार) ओएफएस में बेचने वाले शेयरधारक होंगे।

प्रमुख निवेशकों में हैं इनका नाम

खबर के मुताबिक, कंपनी के 104 सार्वजनिक शेयरधारक हैं। यह सामूहिक रूप से इसकी इक्विटी में 26.82 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते हैं। प्रमुख निवेशकों में एक्सेल इंडिया, सुनील मुंजाल (हीरो एंटरप्राइज पार्टनर वेंचर्स के अन्य भागीदारों के साथ), कलारी कैपिटल, 360 वन, पीक XV, MIH इन्वेस्टमेंट्स, सामा कैपिटल, स्टीडव्यू, आयरन पिलर, आइवीकैप वेंचर्स, एक्सेस इंडिया कैपिटल और थिंक इन्वेस्टमेंट्स आदि शामिल हैं।

किसके पास कितने शेयर

प्रमोटर के पास कंपनी के 18.47 प्रतिशत शेयर हैं। जिनमें गौरव सिंह कुशवाह (17.81 प्रतिशत शेयर) शामिल हैं। बाकी 81.53 प्रतिशत शेयर कई सार्वजनिक शेयरधारकों के पास हैं। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, एक्सेल इंडिया 17.12 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ निवेशकों में सबसे बड़ा शेयरधारक है।

वित्तीय मोर्चे पर, कंपनी का ऑपरेशन से राजस्व वित्त वर्ष 2024-24 (FY2024) में 64.24 प्रतिशत बढ़कर ₹1,265.84 करोड़ हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में ₹770.73 करोड़ था। जून 2024 को खत्म 6 महीनों के लिए, ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹348.24 करोड़ रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement