Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Inventurus Knowledge Solutions के IPO में पैसा लगाने वालों की मौज, जानिए कितने मुनाफे पर हुई लिस्टिंग

Inventurus Knowledge Solutions के IPO में पैसा लगाने वालों की मौज, जानिए कितने मुनाफे पर हुई लिस्टिंग

Inventurus Knowledge Solutions IPO listing: इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड के पास हेल्थकेयर कंपनियों को एडमिनिस्ट्रेटिव और टेक्नोलॉजिकल सपोर्ट उपलब्ध कराने में विशेषज्ञता है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Dec 19, 2024 11:32 IST, Updated : Dec 19, 2024 11:32 IST
आईपीओ न्यूज
Photo:FILE आईपीओ न्यूज

Inventurus Knowledge Solutions IPO listing: हेल्थकेयर से जुड़ी सर्विसेज देने वाली इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड का शेयर अपने इश्यू प्राइस 1,329 रुपये से करीब 43 फीसदी के उछाल के साथ गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुआ। बीएसई पर यह शेयर 39.65 फीसदी की बढ़त के साथ 1,856 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में यह 46.13 फीसदी चढ़कर 1,942.10 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर इसने 42.96 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,900 रुपये पर शुरुआत की। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 32,282.35 करोड़ रुपये रहा।

52.68 गुना हुआ था सब्सक्राइब

इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड के आईपीओ को बोली के आखिरी दिन बीते सोमवार को 52.68 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 1,120 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके 2,498 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,265-1,329 रुपये प्रति शेयर था। यह आईपीओ पूरी तरह 1.88 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल आईपीओ था। इस आईपीओ में कोई भी फ्रेश शेयर जारी नहीं हुआ। आईपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटर शेयरहोल्डिंग 69.73 फीसदी से घटकर 60.61 फीसदी पर आ गई है।

क्या करती है कंपनी?

इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस की स्थापना साल 2006 में हुई थी। इसे हेल्थकेयर कंपनियों को एडमिनिस्ट्रेटिव और टेक्नोलॉजिकल सपोर्ट उपलब्ध कराने में विशेषज्ञता है। कंपनी क्लिनिकल सपोर्ट, मेडिकल डॉक्यूमेंटेशन मैनेजमेंट और दूसरे टास्क मैनेज करके डॉक्टर्स और हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स की मदद करती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement