Indo Farm Equipment IPO: ट्रैक्टर, हार्वेस्टिंग इक्विपमेंट और छोटे क्रेन बनाने वाली कंपनी इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ मंगलवार, 31 दिसंबर को खुलेगा और गुरुवार, 2 जनवरी को बंद हो जाएगा। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। इंडो फार्म इक्विपमेंट अपने इस आईपीओ के जरिए कुल 260.15 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है। इसके लिए कंपनी कुल 1,21,00,000 शेयर जारी करेगी। इसमें 184.90 करोड़ रुपये के 86,00,000 नए शेयर और 75.25 करोड़ रुपये के 35,00,000 शेयर ओएफएस के जरिए जारी किए जाएंगे।
14,835 रुपये के मिनिमम इंवेस्टमेंट में मिलेंगे 69 शेयर
इंडो फार्म इक्विपमेंट ने अपने आईपीओ के तहत प्रत्येक शेयरों के लिए 204 रुपये से 215 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। इस आईपीओ के तहत रिटेल निवेशकों को एक लॉट में 69 शेयर दिए जाएंगे, जिसके लिए उन्हें कम से कम 14,835 रुपये का निवेश करना होगा। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट (897 शेयरों) के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 1,92,855 रुपये का निवेश करना होगा।
7 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट होगी कंपनी
गुरुवार, 2 जनवरी को आईपीओ बंद होने के बाद 3 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उन्हें 6 जनवरी तक रिफंड मिल जाएगा। 6 जनवरी को ही निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। जिसके बाद अंत में मंगलवार, 7 जनवरी को इंडो फार्म इक्विपमेंट भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगी।
आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में उठा तूफान
ग्रे मार्केट में इंडो फार्म इक्विपमेंट के शेयरों का जबरदस्त जलवा देखने को मिल रहा है। खास बात ये है कि अभी कंपनी का आईपीओ खुला भी नहीं है और ग्रे मार्केट में इसके शेयरों को लेकर हलचल शुरू हो गई है। सोमवार, 30 दिसंबर को ग्रे मार्केट में इंडो फार्म इक्विपमेंट के शेयर 80 रुपये (37.21 प्रतिशत) के जीएसपी प्राइस के साथ ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि, आईपीओ खुलने से लेकर शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टिंग होने तक इसके जीएमपी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।