Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. ₹80 प्रति शेयर चल रहा इस आईपीओ का GMP, पहले ही दिन हुआ 17.70 गुना सब्सक्राइब, जानें डिटेल

₹80 प्रति शेयर चल रहा इस आईपीओ का GMP, पहले ही दिन हुआ 17.70 गुना सब्सक्राइब, जानें डिटेल

कंपनी ने एंकर निवेशकों से 78 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक जुटाए हैं। 204-215 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड वाला यह इश्यू 2 जनवरी को खत्म होगा।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 31, 2024 22:28 IST, Updated : Dec 31, 2024 22:28 IST
इंडो फार्म इक्विपमेंट ट्रैक्टर, पिक एंड कैरी क्रेन और अन्य कृषि उपकरण बनाती है।
Photo:FILE इंडो फार्म इक्विपमेंट ट्रैक्टर, पिक एंड कैरी क्रेन और अन्य कृषि उपकरण बनाती है।

इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड के आईपीओ को मंगलवार को ओपनिंग के दिन ही शानदार सपोर्ट मिला। इस आईपीओ को निवेशकों की मजबूत भागीदारी के बीच 17. 70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के हिसाब से आरंभिक शेयर बिक्री में 84,70,000 शेयरों के मुकाबले 14,99,60,184 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी को 28. 56 गुना, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 18. 54 गुना, और योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कोटे को 8. 10 गुना सब्सक्रिप्शन (अभिदान) मिला।

यह इश्यू 2 जनवरी को खत्म होगा

खबर के मुताबिक, इंडो फार्म इक्विपमेंट ने एंकर निवेशकों से 78 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक जुटाए हैं। 204-215 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड वाला यह इश्यू 2 जनवरी को खत्म होगा। 260 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 86 लाख इक्विटी शेयरों का नया इश्यू और प्रमोटर रणबीर सिंह खडवालिया द्वारा 35 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। इससे जुटाई राशि का इस्तेमाल कंपनी पिक एंड कैरी क्रेन निर्माण क्षमता के विस्तार, ऋण के भुगतान, कंपनी की एनबीएफसी सहायक कंपनी बरोटा फाइनेंस में निवेश के लिए एक नई समर्पित इकाई स्थापित करने के लिए करेगी।

कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,000 करोड़ रुपये से अधिक

इंडो फार्म इक्विपमेंट ट्रैक्टर, पिक एंड कैरी क्रेन और अन्य कृषि उपकरण बनाती है। प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर, आईपीओ का आकार 260 करोड़ रुपये रखा गया है, जिससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। आर्यमन फाइनेंशियल सर्विसेज इस इश्यू के लिए एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है। इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

कितना है आज GMP

इंडो फार्म इक्विपमेंट के शेयर ने आज ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) पर मजबूत बढ़त हासिल किया। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, मंगलवार को इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ जीएमपी ₹80 प्रति शेयर रहा है। यह दर्शाता है कि ग्रे मार्केट में इंडो फार्म इक्विपमेंट के शेयर ₹295 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं, जो ₹215 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 37% अधिक है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement