Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. इस IPO से निवेशकों ने वापस लिए 3.72 लाख आवेदन, कहीं आपने तो नहीं किया अप्लाई

इस IPO से निवेशकों ने वापस लिए 3.72 लाख आवेदन, कहीं आपने तो नहीं किया अप्लाई

आंकड़ों से पता चलता है कि एचएनआई कैटेगरी ने भी काफी सावधानी बरती और 15,000 से ज्यादा आवेदन वापस ले लिए गए। संस्थागत निवेशकों ने भी पीछे हटना शुरू कर दिया और इस कैटेगरी में 8 आवेदन वापस ले लिए गए। इस आईपीओ में निवेशकों ने शुरु में काफी दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन स्थिति अब बिल्कुल उलट हो गई है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Nov 29, 2024 6:15 IST, Updated : Nov 29, 2024 6:39 IST
कंपनी को 36.56 करोड़ शेयरों के लिए मिले थे आवेदन
Photo:FREEPIK कंपनी को 36.56 करोड़ शेयरों के लिए मिले थे आवेदन

C2C Advanced Systems के 99 करोड़ रुपये के आईपीओ को जोरदार झटका लगा है। नियामकीय चिंताओं के कारण कंपनी की लिस्टिंग टलने के बाद 27 करोड़ रुपये मूल्य के 3.72 लाख से ज्यादा आवेदन वापस ले लिए गए हैं। डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशन्स प्रोवाइडर ने आवेदकों को गुरुवार दोपहर तीन बजे तक अपने आईपीओ के आवेदन वापस लेने की अनुमति दी थी। आंकड़ों के अनुसार, 3.72 लाख से ज्यादा आवेदन वापस ले लिए गए। व्यक्तिगत निवेशकों के बीच इसका गंभीर असर रहा, जहां 3.57 लाख आवेदन वापस लिए गए।

36.56 करोड़ शेयरों के लिए मिले थे आवेदन

आंकड़ों से पता चलता है कि एचएनआई कैटेगरी ने भी काफी सावधानी बरती और 15,000 से ज्यादा आवेदन वापस ले लिए गए। संस्थागत निवेशकों ने भी पीछे हटना शुरू कर दिया और इस कैटेगरी में 8 आवेदन वापस ले लिए गए। इस आईपीओ में निवेशकों ने शुरु में काफी दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन स्थिति अब बिल्कुल उलट हो गई है। डिफेंस और स्पेस सॉल्यूशन्स में विशेषज्ञता रखने वाली सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के आईपीओ में निवेशकों ने 36.56 करोड़ शेयर के लिए बोली लगाई थी, जबकि सिर्फ 29.15 लाख शेयर ही उपलब्ध थे। 

सेबी ने कंपनी को दिया था ऑडिटर नियुक्त करने का निर्देश

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्रत्येक शेयर के लिए 214-226 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। सेबी ने कंपनी को अपने वित्तीय खातों का मूल्यांकन करने के लिए स्वतंत्र लेखा परीक्षक (ऑडिटर) नियुक्त करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, नियामक ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को आईपीओ के माध्यम से जुटाए गए धन के उपयोग की निगरानी के लिए एक निगरानी एजेंसी स्थापित करने को कहा। 

गुणवत्ता और पारदर्शिता संबंधी चिंताओं को देखते हुए सेबी ने किया था हस्तक्षेप

नियामक हस्तक्षेप के बाद, सभी कैटेगरी के निवेशकों को अपनी बोलियां वापस लेने का विकल्प दिया गया था, जो गुरुवार को बंद हो गया। ये दूसरी बार है जब भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने गुणवत्ता और पारदर्शिता संबंधी चिंताओं के कारण एसएमई आईपीओ में हस्तक्षेप किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement