Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Vishal Mega Mart समेत इन 3 शेयरों की हुई बंपर लिस्टिंग, IPO में पैसा लगाने वालों की मौज

Vishal Mega Mart समेत इन 3 शेयरों की हुई बंपर लिस्टिंग, IPO में पैसा लगाने वालों की मौज

विशाल मेगा मार्ट का शेयर 78 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 33 फीसदी प्रीमियम के साथ 104 रुपये पर एनएसई पर लिस्ट हुआ है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Dec 18, 2024 11:32 IST, Updated : Dec 18, 2024 11:32 IST
आईपीओ मार्केट
Photo:FILE आईपीओ मार्केट

स्टॉक एक्सचेंजों पर आज बुधवार को तीन शेयरों की लिस्टिंग हुई है। ये तीनों ही शेयर अच्छे-खासे प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं। वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 279 रुपये से 58 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ लिस्ट हुआ है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 58.51 फीसदी चढ़कर 442.25 रुपये पर लिस्ट हुआ है। बाद में यह 87.81 प्रतिशत चढ़कर 524 रुपये तक पहुंच गया। एनएसई पर शेयर ने 57.70 प्रतिशत के उछाल के साथ 440 रुपये पर शुरुआत की। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,435.68 करोड़ रुपये रहा। वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ को बोली के आखिरी दिन बीते शुक्रवार को 119.38 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के 572 करोड़ रुपये के आईपीओ में प्राइस बैंड 265-279 रुपये प्रति शेयर था।

साई लाइफ साइंसेज

साई लाइफ साइंसेज का शेयर अपने इश्यू प्राइस 549 रुपये की तुलना में 20 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ बुधवार को बाजार में लिस्ट हुआ। बीएसई पर शेयर 20.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 660 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके बाद यह 27.86 प्रतिशत चढ़कर 702 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर ने 18.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 650 रुपये पर शुरुआत की। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 14,493.75 करोड़ रुपये रहा। साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ को शेयर बिक्री के तीसरे तथा अंतिम दिन शुक्रवार तक 10.26 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी का आईपीओ 950 करोड़ रुपये के नए शेयर और 2,092 करोड़ रुपये के 3.81 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था। इसके लिए प्राइस बैंड 522-549 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। 

विशाल मेगा मार्ट

विशाल मेगा मार्ट का शेयर 78 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 33 फीसदी प्रीमियम के साथ 104 रुपये पर एनएसई पर लिस्ट हुआ है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 41 फीसदी के प्रीमियम के साथ 110 रुपये पर लिस्ट हुआ है। यह 8000 करोड़ रुपये का इश्यू साल 2024 का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement