Afcons Infrastructure IPO: अलग-अलग सेक्टरों में बिजनेस करने वाले शापूरजी पालोनजी ग्रुप की सब्सिडरी कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ आज खुल रहा है। शुक्रवार, 25 अक्टूबर को खुलने वाला ये आईपीओ मंगलवार, 29 अक्टूबर को बंद होगा। इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन में महारत हासिल किए एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपने आईपीओ के तहत प्रत्येक शेयर के लिए 440 रुपये से 463 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। कंपनी के कर्मचारियों को प्रत्येक शेयर पर 44 रुपये की छूट दी गई है।
बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगी कंपनी
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर अपने इस आईपीओ से कुल 5,430.00 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 1,250.00 करोड़ रुपये के 2,69,97,840 नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी के प्रोमोटर्स ओएफएस के जरिए 4,180.00 करोड़ रुपये के 9,02,80,778 शेयर जारी करेंगे। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा।
रिटेल निवेशकों को एक लॉट में मिलेंगे 32 शेयर
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपने आईपीओ में QIB कैटेगरी के लिए 50 प्रतिशत, रिटेल इंवेस्टर्स के लिए 35 प्रतिशत और NII के लिए 15 प्रतिशत कोटा रिजर्व रखा है। जो रिटेल इंवेस्टर्स इस आईपीओ के लिए सब्सक्राइब करना चाहते हैं, उन्हें कम से कम 14,816 रुपये का निवेश करना होगा। इस राशि में उन्हें 1 लॉट में 32 शेयर दिए जाएंगे। रिटेल इंवेस्टर्स अधिकतम 1,92,608 रुपये में 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसमें उन्हें कुल 416 शेयर दिए जाएंगे।
4 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होगा एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर
29 अक्टूबर को आईपीओ के लिए सब्सक्राइब करने का आखिरी दिन होगा। जिसके अगले ही दिन यानी बुधवार, 30 अक्टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। गुरुवार, 31 अक्टूबर को निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। सोमवार, 4 नवंबर को एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगा। बताते चलें कि इस आईपीओ के लिए Link Intime India Private Ltd को रजिस्ट्रार बनाया गया है।